Aligarh
ज़मीनी रंजिश को लेकर किसान को बीच रास्ते में रोककर दबंगों ने किया हमला तथा घायल व्यक्ति ने कट्टे से गोली चलाने का भी लगाया आरोप:
अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव राघव घड़ी में खेत पर जा रहे युवक को बीच रास्ते में रोककर दबंग लोगों ने की मारपीट तथा कट्टे से किया फायर युवक को गंभीर रूप से घायल छोड़कर मौके से फरार हो गए तथा रास्ते में युवक के नाबालिग वेटो को भी भेज दी जान से मारने की धमकी जिस पर घायल युवक के परिवार ने अलीगढ़ के थाना टप्पल को दी जानकारी थाना टप्पल पुलिस मौके पर पहुंचे तथा घायल युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी टप्पल भेजा गया यहां स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला मेडिकल अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।
दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र में खेत पर जा रहे युवक को बीच रास्ते में दबंग किस्म के लोगों ने यमुना एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे रोग का बुरी तरह घायल कर दिया तथा कट्टे से भी फायर करने का घायल युवक ने आरोप लगाया है तथा घायल युवक पवन चौधरी ने बताया कि पहले से घात लगाकर बैठे युवक इंतजार कर रहे थे तथा एक युवक को मैंने पहचान लिया है जबकि दो युवक अनजान है तो वही घायल युवक के लड़कोने बताया कि जब 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच रही थी तो जिसने हमारे पिता को पीटा है उसने हमको जान से मारने की धमकी दी तथा 12:00 बजे तक खत्म करने की भी बात कही अब इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दबंग लोग किस तरह हावी नजर आते हैं तो वही पवन चौधरी को टप्पल के सीएससी अस्पताल लाया गया तथा गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ जिला मलखान सिंह के लिए रेफर कर दिया गया है युवक की हालत गंभीर बनी हुई है तथा शरीर पर काफी चोटों के निशान हैं अब देखने वाली बात है कि आखिर ऐसे लोगों पर अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस कब कार्रवाई करेगी।
तो वही अलीगढ़ के थाना टप्पल पुलिस द्वारा बताया गया कि गोली का प्रकरण कोई भी नहीं है केवल मारपीट का ही प्रकरण सामने आया है युवक घायल युवक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
06/11/2023 09:13 AM