Aligarh
महिला से अश्लील बातें और दुपट्टा खींचने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा:
अलीगढ़ में महिला से अश्लील बातें और टॉर्चर करने का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाते हुए थाना में मुकद्दमा दर्ज कराया है जिसमे कहा गया है कि उक्त आरोपियों द्वारा सरेआम दुपट्टा खींचा और बदतमीजी की परेशान होकर महिला ने पुलिस की शरण ली है।
दरअसल कोरोना वायरस से महिला के पति की मौत हो गई. महिला के दो नाबालिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों बच्चों के साथ महिला अकेले रहती है. महिला की विवादित जमीन अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज के पास मौजूद है. जहां भू माफियाओं की नजर लगी है, सर सैयद नगर का रहने वाला असरार बिल्डर की नजर महिला की जमीन पर है. असरार अपने साथ गुंडों को लेकर चलता है. जिसमें एक गुंडा फरीद नाम का व्यक्ति है. जो महिला को परेशान करता है. महिला के पति की मौत के बाद असरार गंदी निगाह रखे हुए हैं. कई बार देर रात महिला के फ्लैट पर अपने गुंडों के साथ आया और महिला से अश्लील हरकतें करने की कोशिश की. जब महिला उसको रोकती है तो धमकी देता है और बेटों को गायब करने की बात कहता है. असरार और फरीद महिला की जान के दुश्मन बने हुए हैं. महिला ने दोनों से अपनी जान और इज्जत का खतरा बताया है. इस मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
06/10/2023 05:06 AM