UttarPradesh
पुरानी पेंशन आंदोलन : 15 जून को रथ यात्रा निकाल कर पेंशन बहाली की होगी मांग:
हाथरस। जिला अध्यक्ष रमेश चौधरी एवं जिला महामंत्री भूपेंद्र सेंगर से प्राप्त निर्देशानुसार शिक्षक हित में उ.प्र. जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ हाथरस के प्रतिनिधि रविन्द्र यादव (ब्लॉक अध्यक्ष सहपऊ ), रवि कान्त वर्मा (ब्लॉक मंत्री हाथरस ) एवम धर्मेंद्र यादव के द्वारा Team atewa Hathras के साथ आगामी 15 जून को पुरानी पेंशन के समर्थन में विद्युत विभाग ओडपुरा, विकास भवन, कलेक्ट्रेट हाथरस, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल संघ आदि जगह व्यापक जन संपर्क स्थापित किया। सभी संघों/कर्मचारियों की तरफ से सकारात्मक विचार एवम सहयोग का आश्वासन प्राप्त हुआ। सभी पुरानी पेंशन के प्रति गंभीर थे और रथ यात्रा में शामिल होने का वादा किया।
आप सभी शिक्षक साथियों से भी अपील है कि आगामी 15 जून को रथ यात्रा में शामिल होकर पुरानी पेंशन आंदोलन की हिस्सा बने और जब पुरानी पेंशन मिल जाए तो आने वाली पीढ़ी से आप गर्व के साथ कह सकें कि हम भी पुरानी पेंशन के आंदोलन के हिस्सा रहे ।
06/08/2023 04:34 PM