Aligarh
अवैध रूप से स्वीमिंग पूल धड़ल्ले से चल रहे, हो सकता है बड़ा हादसा: संचालक बोला कोई हादसा होगा तो मैं जिम्मेदार।
अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्र के धोर्रा माफी क्षेत्र के ड्रीम अपार्टमेंट चामुंडा मार्ग पर एक प्लॉट में चारदीवारी बनाकर स्विमिंग पूल बनाकर और उसमें रैंप लगभग 10 फीट की बनाकर बिना सुरक्षा गार्ड के धड़ल्ले से चल रहा है जो कि प्रशासन की निगाह से दूर है संचालक रामवीर सिंह द्वारा प्रति बच्चे से ₹40 स्विमिंग पूल के वसूले जा रहे हैं लेकिन बात सुरक्षा की की जाए तो इस स्विमिंग फुल में 5 साल से लेकर 20 साल तक के बच्चे स्विमिंग करने आते हैं, अभी खबर के कवरेज के दौरान लगभग 40 बच्चे स्विमिंग करते नजर आए, वही बात करें प्रशासनिक स्तर से परमिशन लेने की तो संचालक स्विमिंग पूल रामवीर सिंह द्वारा बताया गया कि उन्होंने किसी भी विभाग से कोई परमिशन नहीं ली है और अगर कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं संचालक होगा और सरकार जो फैसला सुनाएगी वह हंसी-खुशी भरपाई करेगा।
अगर बात करें घरेलू मकान में कमर्शियल बनाकर इस्तेमाल करने पर भी एडीए सख्त नजर आता है परंतु यहां किसी प्रकार की कोई सख्ती दिखाई नहीं देती, वहीं बिजली विभाग की बात करें तो मीटर भी रेजिडेंशियल घरेलू लगा हुआ है और मौके पर स्विमिंग पूल कमर्शियल के रूप में चल रहा है।
पहले भी हो चुके बड़े हादसे, कई की जान जा चुकी
केस 1. अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र सराय माल तेलीपाड़ा के रहने वाले शादाब स्विंग पुल नहाने के लिए थाना रोरावर स्थित बिग बॉस स्विंग पुल पर अपने दोस्तो के साथ गए। स्विमिंग पूल में पानी अधिक होने के कारण बिग बॉस स्विंग पुल में शादाब की मौत हो गई। पुलिस ने स्विमिंग पूल संचालक के विरूद्ध धारा 304 A में मुकद्दम दर्ज किया था।
केस 2. अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के हरौथा कस्बा के न्यू लक्ष्मी नगर निवासी 17 वर्षीय शानू शर्मा पुत्र स्व. संतोष शर्मा गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे अपने दोस्त उसके भाई व बहनाई के साथ गांव हरौथा स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान उसकी स्वीमिंग पूल में मौत हो गई। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया था।
केस 3. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जब नया स्विमिंग पूल तैयार हुआ ही था की एक छात्र ने कम गहरे हिस्से में ऊंची छलांग लगाई जिसके कारण उसका सर नीचे लगे टाइल्स में लगा और वो घायल हो गया, जिसको मेडिकल में भर्ती कराया गया था हालत सीरियस देख कर दिल्ली रेफर कर दिया गया था।
अवैध रुप से संचालित हो रहे स्वीमिंग पूल
जनपद के ग्रामीण इलाके में अवैध स्वीमिंग पुल धडल्ले से चल रहे हैं। इनके संचालकों को नियम कायदे और मानकों की कोई परवाह नहीं है। जानकारी होने के बाबजूद शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है। नियमानुसार स्वीमिंग पुल चलाने के लिए प्रशिक्षित ट्रेनरों का होना जरूरी है, लेकिन इन मानकों का पालन नहीं हो रहा। प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी भी की जा रही है। संचालक स्वीमिंग पूल से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
06/02/2023 03:49 AM