Aligarh
सपा नेत्री ने केंद्र सरकार की नोट जमा कराने की प्रक्रिया को जमकर कोसा:
अलीगढ़। 2000 के नोट जमा करने पर सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में केंद्र सरकार की सभी नीतियाँ वर्ष 2014 से ही असफल रही हैं. भाजपा के नीति निर्धारक वर्ष 2014 की केंद्र में सरकार बनने से पूर्व भाषणों, टी वी चैनलों पर ₹500/- के नोट को बंद करने की वकालत करते थे लेकिन वर्ष 2016 में नोट बंदी के बाद भाजपा शासित केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार एवम काले धन को बढ़ावा देने के लिए ₹2,000/- नोट लांच कर दिया।
सत्य बात यह है कि भाजपा पोषित पूंजीपतियों कालाबाजारी करने वाले धन्ना सेठों एवम दलालों को लाभ पहुँचाने के लिए ही ₹2,000/- का नोट लॉन्च किया गया था. भाजपा की केंद्र सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त जनविरोधी सरकार है।
नवम्बर वर्ष 2016 में केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के नोटबंदी कर दी. उस आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई थी. सम्पूर्ण जनमानस, गरीब, मजदूर, किसान सभी परेशान परेशान हुए है, ₹2000/- नोट तो लांच ही नहीं होना चाहिए था।
05/19/2023 04:27 PM