Aligarh
कांग्रेस पार्टी से टिकट कटने के बाद तुफैल अहमद ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ज्वाइन कर, चुनावी मैदान में:
अलीगढ़। वार्ड नंबर 70 धौर्रा माफी से कांग्रेस पार्टी ने तूफेल अहमद की पत्नी तलत गजाला को नगर निकाय चुनाव मैं इसबार पार्षद प्रत्याशी बनाया था, जिसकी सूची प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दिक्षित, अलीगढ़ जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वशी द्वारा जारी की गई थी।
परंतु कुछ समय बाद ही नई लिस्ट जारी कर नाम काट दिया गया और उनकी जगह किसी अन्य का नाम वार्ड नंबर 70 से प्रत्याशी के रूप में दे दिया गया।
टिकट काटने से नाराज तूफेल अहमद ने बताया कि उन्होंने हमेशा कांग्रेस में काम किया ईमानदारी से काम किया जनता के सभी जनसमस्याओं वाले बिजली पानी जलभराव के मुद्दे उठाएं और सड़कें पुलिया बनवाएं, धोर्रा क्षेत्र में जगह-जगह कूड़ा फेंका जाता था उस समस्या का समाधान कराया जनता का दिल जीतने वाले प्रत्याशी का कांग्रेस पार्टी ने टिकट काटकर हवाई लोगों को दे दिया यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हुआ ।
तुफैल अहमद ने असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ए०आई०एम०आई०एम मेयर प्रत्याशी गुफरान नूर की मौजूदगी में ज्वाइन की और आज वार्ड नंबर 70 धौर्रा माफी से चुनावी मैदान में है वह अपने काम के बल पर क्षेत्रीय जनता का दिल जीत रहे हैं।
पार्षद प्रत्याशी तुफैल अहमद ने कहां की एम आई एम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जुल्म जाति की आवाज उठा रहे हैं वह हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी को इंसाफ दिलाने की बात करते हैं ऐसे ईमानदार व्यक्ति को मजबूत करना है।
तुफैल अहमद अपने काम के नाम पर समस्त क्षेत्रीय जनता से 11 तारीख को चुनाव चिन्ह पतंग के आगे वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
05/04/2023 06:50 PM