Aligarh
मोहम्मद असलम की शिकायत पर हुई कार्यवाही, किशोर कांत उर्फ केके पद मुक्त: बहुजन समाज पार्टी की कार्यकारिणी में फेरबदल।
अलीगढ़। रिसाल सिंह नगर, मुस्ताक नगर वार्ड नंबर 30 से पार्टी से अलग जाकर एवं B form का दुरुपयोग करके दावेदारी करने वाले किशोर कांत उर्फ केके की शिकायत मण्डल कोऑर्डिनेटर द्वारा बहन जी से आज की गई, पार्टी के पद अधिकारी नाराज थे, क्योंकि बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर वार्ड नंबर 30 से मोहम्मद असलम को प्रत्याशी बनाया गया था, मोहम्मद असलम द्वारा लखनऊ शिकायत की गई थी, जिसके बाद बहन मायावती के निर्देश पर किशोर कांत को तुरंत पद मुक्त किया गया है, उनकी जगह संतोष राव को बनाया मंडल जोन इंचार्ज बनाया गया। वरिष्ठ बसपा नेता गजराज विमल को भी पार्टी में शामिल कर मंडल जोन इंचार्ज हाथरस बनाया गया।
आपको बता दें कि बहन जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के हस्ताक्षर वाले बी फॉर्म को अलीगढ़ मंडल कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह को जिम्मेदारी देते हुए प्रत्याशियों को बांटने के लिए दिया गया था सूरज सिंह द्वारा सभी वार्ड के पार्षदों को बी फॉर दिया गया परंतु एक बी फॉर्म किसी तरह किशोर कांत उर्फ केके ने हासिल कर लिया और उस पर काट पीट कर व्हाइटनर लगाकर अपने नाम से भर कर वार्ड नंबर 30 से दावेदारी बीएसपी के सिंबल पर कर दी।
मोहम्मद असलम को बीएसपी पार्टी अनुसार सूरज सिंह मंडल कोऑर्डिनेटर, एडवोकेट अशोक सिंह मंडल कोऑर्डिनेटर द्वारा बहुजन समाज पार्टी का वार्ड नंबर 30 से प्रत्याशी घोषित कर B फॉर्म दिया गया था।
जब असलम ने अपना नामांकन दाखिल किया तो वहां जाकर पता चला कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से किशोर कांत ने पहले से ही वार्ड नं 30 से नामांकन दाखिल कर दिया है इस पर निर्वाचन अधिकारी ने मोहम्मद असलम का भी नामांकन स्वीकार कर लिया और अगले दिन की स्क्रुटनी करने की बात कही और दोनों को बुलाया।
मोहम्मद असलम की ओर से मंडल कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह, मंडल कोऑर्डिनेटर सुरेश गौतम, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्र आदि पदाधिकारी पहुंचे और उन्होंने किशोर कांत उर्फ केके के आवेदन का एवं b-form का खंडन किया और साफ कहा कि मोहम्मद असलम जी वार्ड नंबर 30 से प्रत्याशी हैं जिला अध्यक्ष द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट भी निर्वाचन अधिकारी को दी गई जिसमें वार्ड नंबर 30 से मोहम्मद असलम का नाम शामिल था उसके अतिरिक्त मंडल कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह एडवोकेट एवं सुरेश गौतम मंडल कोऑर्डिनेटर द्वारा लेटर पैड पर लिख कर भी दिया गया कि बहुजन समाज पार्टी के वार्ड नंबर 30 से प्रत्याशी मोहम्मद असलम है। न्यूज पेपर में भी पार्टी की ओर से मोहम्मद असलम का नाम प्रकाशित किया गया।
मोहम्मद असलम द्वारा निर्वाचन अधिकारी को आपत्ति लगाई गई के किशोर कांत ने कहीं गलत तरीके से बी फॉर्म हासिल कर लिया है और उस पर व्हाइटनर लगाकर, काट पीट की गई है और कई पेनो का इस्तेमाल किया गया है उसको निरस्त किया जाए। जो कि सत्यता थी।
निर्वाचन अधिकारी ने किशोर कांत से आपत्ति का जवाब मांगा तो किशोर कांत ने जवाब में कहा कि उनको विश्वनाथ पाल प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में स्वयं भी फॉर्म दिया है, लंबी बहस के बाद निर्वाचन अधिकारी ने बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोऑर्डिनेटर एवं पदाधिकारियों की नहीं मानी और पहले जमा हुए किशोर कांत के फॉर्म को प्रमुखता देते हुए पार्टी सिंबल पर माना और मोहम्मद असलम को निर्दलीय के रूप में माना।
आज इसकी शिकायत बहन कुमारी मायावती से की गई जिसके बाद किशोर कांत को पद मुक्त कर दिया गया एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा सकती है। मोहम्मद असलम ने इस पूरे प्रकरण को छल कपट बताया और एक पद पर रहकर किशोर कांत द्वारा पार्टी की अनुशासन तोड़ना और विरोधियों एवं बीजेपी से मिलकर ये सब करना बताया।
04/26/2023 04:42 PM