Aligarh
जमीनी रंजिश को लेकर किसान को मारी गोली, घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती:
अलीगढ़ में जमीनी रंजिश को लेकर किसान को गोली मार दी गई. किसान को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि किसान स्वदेश कुमार शर्मा अपने खेत में बुवाई कर रहा था. तभी सुनील, भूप सिंह , गिरीश आ गएं और एक राय होकर फायरिंग करने लगे. दरअसल स्वदेश कुमार ने सुनील से जमीन खरीदी थी. जिस पर वह खेती करता है, लेकिन अब सुनील दबंगई के बल पर खेती करने से मना कर रहा है. जिसको लेकर सुनील रंजिश मानता है. मंगलवार को खेत में काम कर रहे स्वदेश को सीने में गोली मार दी. जिससे स्वदेश गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वही स्वदेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना थाना खैर के तेहरा इलाके की है.
दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र मैं दबंगों के हौसले आए दिन पढ़ते ही जा रहे हैं ऐसा ही मामला एक और खैर में देखने को मिला है यहां पर जिस किसान ने वर्ष पहले खेत लिया था तथा जिसका बैनामा खैर तहसील के अंतर्गत कराया गया था तथा 3 साल से पवन शर्मा का परिवार उस खेत को करता चला आ रहा है लेकिन अब बिक्री करने वाले दबंग परिवार के मन में क्या आन बैठी जिससे कि सुदेश कुमार जो कि अपने खेत मैं बुवाई कर रहा था तभी दूसरे पक्ष के लोग ने आकर सुदेश को घेर लिया तथा जुताई करने से मना किया इतना होने पर सुदेश ने कहा कि जब जमीन हमने 3 वर्ष पहले ही ले रखी है तथा लगातार हम इसको जोत वो रहे हैं तो आज फिर ऐसा क्या हो गया जो मुझको जुताई से आप रोक रहे हो लेकिन सुदेश की दबंग परिवार ने एक भी न सुनी तथा सुदेश पर फायर करते हुए सुदेश को बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसको आनन-फानन में खैर पुलिस द्वारा जिला मेडिकल के लिए रेफर किया गया यहां पर उपचार जारी है !
बाइट -पवन कुमार शर्मा घायल व्यक्ति का भाई
04/25/2023 07:06 PM