Aligarh
क्रांतिसुर्य महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती महापौर मो० फुरकान के कार्यालय पर मनाई गई:
अलीगढ़- आज दिनांक 11 अप्रैल को क्रांतिसुर्य महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती महापौर मो० फुरकान के कार्यालय पर मनाई गई, ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माला अर्पण कर फ़ुल चढ़ाये गए, इसके अलावा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया जैसे कि ज्योतिबा फुले जी ने महिलाओं व पिछडे और अछूतो के उत्थान के लिय इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे, इनका मूल उद्देश्य स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा है, कार्यक्रम में बसपा अलीगढ़ मंडल मुख्य कॉर्डिनेटर अशोक सिंह, मंडल जान इंचार्ज किशोरकांत, बसपा युवा नेता मोहम्मद असलम उर्फ बंटी भईया, लाल सिंह रस्तोगी एव युवा नेता मिनहाज़ आदि लोग शामिल रहे।
04/11/2023 12:56 PM