Aligarh
प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन (पीडीए) का अधिस्थापन समारोह आयोजित किया गया:
अलीगढ़। आज दिनांक 9 अप्रैल 2023 को रामघाट रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में अलीगढ़ की प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन (पीडीए) का अधिस्थापन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की शुरुआत गणेश स्तुति एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। निवर्तमान सचिव डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने पिछले साल किये गये काम का लेखाजोखा प्रस्तुत किया। निवर्तमान कोषाध्यक्ष डॉ अमित वार्ष्णेय ने वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अवधेश भारद्वाज ने सभी सदस्यों का साल भर साथ देने के लिये अभिवादन किया और वर्तमान टीम का स्वागत किया। वर्तमान कोषाध्यक्ष डॉ निखिल शर्मा ने उनको मौका देने के लिये सभी को आभार व्यक्त किया। दोबारा लगातार चुने गये वर्तमान सचिव डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने नई ऊर्जा के साथ और भी मेहनत से काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने सदस्यों के अस्पताल एवं क्लिनिक पंजीकरण से सम्बन्धित समस्या का स्थायी समाधान पाने की कोशिश करने की बात कही। नये चुने गये अध्यक्ष डॉ विभव वार्ष्णेय ने संघठन की शक्ति बढ़ाने और आपसी एकजुटता का आह्वाहन किया। उन्होंने सभी सदस्यों की आम परेशानियों जैसे फायर NOC, पोल्लुशन NOC इत्यादि में स्थायी समाधान की बात कही। वरिष्ठ सदस्य डॉ एस पी सिंह एवं डॉ उमाकांत गुप्ता ने नई टीम को आशीर्वाद देते हुए मार्गदर्शन देने की बात कही। नई टीम को बधाई दी और सभी प्रकार के सहयोग देने की बात कही। CMS दीनदयाल अस्पताल श्री अनुपम भास्कर ने सरकारी एवं प्राइवेट डॉक्टरों में सामंजस्य बनाने की बात पर ज़ोर दिया। 𝙳𝙼𝙾 श्री राहुल कुलश्रेष्ठ ने नई टीम के साथ नई ऊर्जा आने की बात कही। आईएमए के सचिव डॉ अनूप कुमार ने पीडीए के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ काम करने की बात की।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्युमन राइट्स के अध्यक्ष श्री आशीष गोयल एवं शहर के प्रतिष्ठित वाई पी क्लब के अध्यक्ष श्री दीपेंद्र वार्ष्णेय ने नई टीम का स्वागत किया।
समारोह का मंच संचालन डॉ रजत प्रताप सिंह एवं डॉ नेहा त्यागी सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान डॉ सुनील मित्तल, डॉ सी पी गुप्ता, डॉ एल एम बरिआर, डॉ सुवेक वार्ष्णेय, डॉ राजीव वार्ष्णेय, डॉ यू एस वार्ष्णेय, डॉ तन्मय शेखर, डॉ पराग शेखर, डॉ नीलेश मित्तल, डॉ भरत कुमार वार्ष्णेय, डॉ गौरव गर्ग, डॉ जॉली वार्ष्णेय, डॉ लवनीश अग्रवाल, डॉ संजीव गर्ग, डॉ सुरभि अग्रवाल, डॉ श्रुति, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ सुमीत सिंघल, डॉ अलोक गुप्ता, डॉ अभिषेक वार्ष्णेय समेत शहर के 150 से भी ज़्यादा डॉक्टर, तमाम पत्रकार और मित्रगण मौजूद रहे।
04/09/2023 07:17 PM