Aligarh
वित्त एवं लेखाधिकारी से संघ की वार्ता रही विफल संघ ने 16 अप्रैल को धरना प्रदर्शन का किया एलान:
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा अलीगढ़ के तत्वावधान में संघ के राष्द्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष डॉ० प्रशान्त शर्मा तथा जिला महामंत्री इन्द्रजीतसिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल वित्त एवं लेखाधिकारी प्रशान्त कुमार से मिला। सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयकों के भुगतान न होने, वित्तीय अनियमितताओं तथा लम्बित एरियर को लेकर संघ का 3 अप्रैल 23 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था। वित्त एवं लेखाधिकारी ने संघ को लिखित वार्ता के लिए आमंत्रित किया था।इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी प्रत्येक बात पर संगठन को संतुष्ट नहीं कर पाये। जिससे पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष डॉ० प्रशान्त शर्मा ने 15 अप्रैल तक लिखित समस्याओं का समाधान न होने पर 16 अप्रैल को धरना एवं प्रदर्शन का एलान कर दिया। इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष विमल कुमार चौहान, जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ, लोधा अध्यक्ष महेश चन्द्र राजपूत, खैर मंत्री डॉ० हेमेन्द्रपाल कश्यप, बिजौली अध्यक्ष सतेन्द्रपाल सिंह, बिजौली मंत्री शफीउल्ला खाँ, खैर कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
04/03/2023 11:36 AM