Aligarh
गंगा यमुना तहजीब की मिसाल मो०असलम उर्फ बंटी भईया ने कराया नवरात्रि पर विशाल भंडारा, रमजान में कराएंगे रोजा अफ्तार मुख्य अथिति महापौर मो०फुरकान :
अलीगढ- आई टी आई रोड स्थित मोहल्ला मुस्ताक नगर पथवारी मंदिर के पास दिन रविवार 2 अप्रैल नवरात्रि के मौके पर मोहम्मद असलम उर्फ बंटी भईया (बसपा युवा नेता व समाजसेवी) के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, आयोजन के मुख्य अथिति महापौर मो० फुरकान साहब रहे, मो० फुरकान ने कहा की गंगा यमुना तहजीब हमारे भारत में काफी लंबे समय से चलती आई है इसी को आगे कायम रखने के लिए ऐसे आयोजन करते रहने चाहिए, मो० असलम ऐसे आयोजन करके मिशाल पेश की है, कार्यक्रम के आयोजक मो० असलम उर्फ बंटी भईया ने बताया की ये महीना नवरात्रि वा राजन का पाक महीना है इस महीने में सभी हिंदू और मुस्लिम भाई व्रत व रमजान रखते हैं नवरात्रि पर हमने विशाल भंडारे का आयोजन किया है इस तरह से रमजान के लिए अफ्तार का भी आयोजन करेंगे, बंटी भईया ने बताया की ऐसे आयोजन करने से समाज में शांति और मिलजुल कर रहने का प्रतीक मिलता है, कार्यक्रम में मिन्हाज, सोनू,मोनू,छोटू,रज्जन,कालू, चरन,ननुआ,फिरोज,भोला आदि लोग शामिल रहे
04/03/2023 05:07 AM