Aligarh
"विधवा परिवार ने लगाई फेसबुक पर मदत की गुहार" मो०असलम उर्फ बंटी भईया (समाजसेवी) ने पहुंचाया राशन :
अलीगढ़-वार्ड न०30 के मोहल्ला मुस्ताक नगर में एक गरीब विधवा परिवार ने मदत की गुहार लगाई, मामला इस तरह से है की मोहल्ला मुस्ताक नगर में एक गरीब विधवा परिवार ने अपने किसी परिचित से अपनी परेशानी बता कर रमजान के महीने में राशन की जरूरत की बात कही उस परिचित व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उस जरूरतमंद महिला की बात पोस्ट की और लोगो ने उस पोस्ट को शेयर किया शेयर करने से वह बात मोहम्मद असलम उर्फ बंटी भईया (समाजसेवी) तक एक उनके करीबी भाई ने बताई की आपके मोहल्ले की एक जरूरतमंद परिवार है उनका पता लगा कर उनकी मदत कर दीजिए, उनकी बात को सुन कर मोहम्मद असलम उर्फ बंटी भईया ने अपनी टीम द्वारा उस परिवार का पता लगाया और उस परिवार की राशन की जरूरत को पूरा किया, उस जरूरतमंद परिवार ने बंटी भईया को बहुत ही दुयाएं दीं, बंटी भईया ने उनसे कहा की आपको कभी भी मदत की जरूरत पड़े तो मुझे बताइएगा, और बंटी भईया ने मोहल्ले के लोगो से भी निवेदन किया है की इस जरूरतमंद परिवार की जो लोग मदत करना चाहता है तो आगे बड़ कर मदत करें जिस से उस परिवार की मदत हो सके.
03/28/2023 02:49 PM