Aligarh
अवैध एंबुलेंस व दवा माफिआओ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राजा भैया ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे,एसएसपी आफिस:
अलीगढ़। आपकों बता दें दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है जहां कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राजा भैया अपने दर्जनों समर्थको के साथ जेएन मेडिकल कॉलेज में अवैध एंबुलेंस और दवा माफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से मुलाकात करने पहुंचे। वहीं जानकारी देते हुए राजा भैया ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस और दवा माफिया सक्रिय हैं, जेएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी ट्रामा सेंटर पर इन माफियाओं का जमावड़ा रहता है। ट्रामा सेंटर से लेकर जनरल वार्ड तक में इन माफियाओं के एजेंट रहते हैं, जो मरीजो से जबदस्ती करके उनको अपने चंगुल में फंसाते हैं। सारे माफियाओं के अपराधिक मामले थाना सिविल लाइन में पंजीकृत हैं। ये माफिया गांव देहात से आए गरीब गुरबा मरीजों को अपनी दबंगई के दम पर प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजते हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल से बदले में मोटी रकम इन माफियाओं को मिलती है, जिससे इनके अपने अपने संबध आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहे है। अगर इन माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही होती है तो सिविल लाइन क्षेत्र की ज्यादातर अपराधिक गतिविधियां बंद हो जायेंगी। अगर कोई भी समाजसेवक नेता जनप्रतिनिधि माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके साथ अनहोनी का डर रहता है। प्रतिदिन एंबुलेंस माफिया मरीजों को बहला फुसलाकर प्राइवेट हॉस्पिटलों में भेजते हैं, मरीज द्वारा मना करने पर मारपीट व गाली गलौज करते हैं. कई मरीजों द्वारा निजी चौकी में तहरीर दी गई लेकिन साठगांठ के चलते कोई कार्यवाही नही हुई है।
03/23/2023 07:52 AM