UttarPradesh
रामपुर: ढाई साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी खेमकरन पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार:
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र में बीती रात एक ढाई साल की मासूम के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम देने वाले युवक खेमकरन को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है,
वही रामपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीती रात रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र के गांव 31 साल के युवक खेमकरन ने पड़ोस में ही रहने वाली ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया था उसके बाद आरोपी युवक भागने में कामयाब रहा लेकिन जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो रामपुर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की कई टीमों का गठन किया और वही मासूम बच्ची को बेहतर उपचार के लिए मुरादाबाद मैं उपचार के लिए भेज दिया जहां पर उसकी हालत सही बताई जा रही है तो वही बीती रात से ही लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही थी जिसके चलते पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब पुलिस आरोपी खेमकरन युवक की हिस्ट्री तलाशने में जुटी है,
आरोपी युवक खेमकरन का बच्ची के घर था आना जाना
पुलिस के अनुसार आरोपी खेमकरन पड़ोसी युवक का बच्ची के घर आना जान था। वह बच्ची के साथ खेलता रहता था। मंगलवार की शाम आरोपी खेमकरन बच्ची को बहला-फुसलाकर गांव के बहार ले गया जहां उसने बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस
बच्ची के साथ हुए बलात्कार की सुचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
03/22/2023 05:59 PM