Aligarh
पूर्व विधायक जमीरुल्लाह ने कहा कि थाना देहली गेट के बाहर भाजपाइयों ने उन्हें गालियां दी, मारा, पीटा, गिराया और गला दबाने का किया प्रयास:
अलीगढ़:-- रोरावर कब्रिस्तान की दीवार निर्माण को लेकर भाजपाइयों में दिखा आक्रोश
पूर्व विधायक सपा नेता हाजी जमीरउल्लाह के भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप
पूर्व विधायक जमीरुल्लाह ने कहा की थाना दिल्ली गेट के बाहर भाजपाइयों ने उन्हें गालियां दी, मारा, पीटा, गिराया और गला दबाने का किया प्रयास।
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह के सुरक्षाकर्मी शरीफ ने भाजपाइयों से जमीरुल्लाह की बचाई मुश्किल से जान।
पूर्व विधायक ने विनय वार्ष्णेय सहित कई भाजपा नेताओं के खिलाफ थाना दिल्ली गेट में दी तहरीर।
कब्रिस्तान की रोरावार में बाउंड्री वॉल कार्य करवा रहे हैं पूर्व विधायक जमीरउल्लाह।
शहर का माहोल बिगड़ने की संभावना बनी, लोगो ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराए।
रोरावाई बाउंड्री वॉल के लिए चार करोड़ का चंदा जमा होना बताया जा रहा है।
चंदा से बाउंड्री वॉल का कार्य किया जा रहा था। प्रशासन द्वारा जांच कमेटी बनाई गई थी उसके बाद निर्माण कार्य हुआ था प्रारंभ।
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां ने थाने में तहरीर दी।
रोरावर कब्रिस्तान को लेकर 2003 मैं अलीगढ़ में सांप्रदायिक दंगा भड़का था। उस सांप्रदायिक दंगे के बाद से रोरावर कब्रिस्तान काफी सुर्खियों में रहा। कब्रिस्तान की जमीन को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय एवं हिंदू संगठनों में भी काफी मतभेद रहा है। फिलहाल रोरावर कब्रिस्तान की दीवार निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर दोनों समुदायों में आपस में मतभेद बना हुआ है। जब हिंदू संगठन अपनी बात को रखने के लिए थाने पहुंचे तो उनकी बात को अनसुनी किया गया। जिससे गुस्साए भाजपाइयों ने थाने का घेराव किया। और आसपास के बाजारों को बंद करा दिया।
दरअसल मामला थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत का है। जहां भाजपाइयों के द्वारा थाने का घेराव किया गया। भाजपाइयों का आरोप है कि 2003 में रोरावर कब्रिस्तान की वजह से जो सांप्रदायिक दंगा भड़का था। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गवाही थी। उसी कब्रिस्तान में दीवार निर्माण का कार्य चल रहा है। भाजपाइयों के द्वारा बताया गया है कि कब्रिस्तान की आड़ में अल्पसंख्यक समुदाय अवैध निर्माण कर दीवार को लगा रहा है। जब इस बात की सूचना भाजपाइयों ने थाने में दी तो उनकी बात को अनसुना किया गया। जिसकी वजह से भाजपाई भड़क गए और थाने का घेराव किया और आसपास के बाजारों को भी बंद करा दिया। थाने पर भाजपा पूर्व मेयर शकुंतला भारती सहित कई अन्य भाजपा नेता अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारी तादाद में पहुंच गए, और थाने के आसपास के चौराहों पर प्रदर्शन करने लगे। प्रशासन के द्वारा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया।
कब्रिस्तान दीवार निर्माण की बात जब पूर्व सपा विधायक जमीर उल्लाह को हुई तो वह कुछ अपने सहयोगियों के साथ थाना देहली गेट पहुंचे पूर्व विधायक जमीर उल्लाह के द्वारा बताया गया कि जैसे ही वह अपनी गाड़ी से देहली गेट थाने के लिए उतरे तो कुछ सत्ताधारी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला बोल दिया। पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने बताया कि उनको उनके अंगरक्षक एवं अन्य सहयोगी साथियों के द्वारा बचाते हुए वहाँ से निकाला गया। सत्ताधारी नेताओं के द्वारा अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत थाना नगर कोतवाली में पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने नाम दर्ज लोगों के साथ-साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ की है।
रोरावर कांड का जिन्न फिर बोतल से आया बाहर, थाना देहलीगेट क्षेत्र में हंगामा
रोरावर श्मशान के रास्ते में कब्रिस्तान की बाउंड्री लगाने को लेकर शुरू हुआ हंगामा, थाने का घेराव
-पूर्व विधायक जमीरउल्लाह से झड़प,अभद्रता के विरोध में दूसरे पक्ष ने कोतवाली को घेरा
-अतिसंवेदनशील क्षेत्र में हुए विवाद को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, पीएसी तैनात
-भाजपा व हिन्दूवादी नेताओं ने पुराने शहर के कई बाजार कराए बंद, थाने के बाहर नारेबाजी
-2003 में इसी विवाद में शहर में भड़का था दंगा, एक सप्ताह से ज्यादा तक रहा था कर्फ्यू
-2022 में इसी मुकदमें में भाजपा विधायक संजीव राजा को हुई थी सजा।
अलीगढ़ के थाना देहली गेट में भाजपायों का भारी हंगामा, पत्रकारों के साथ भी खींचातानी।
03/19/2023 12:09 PM