Aligarh
आगामी त्योहार नवरात्रि महोत्सव व रमज़ान को लेकर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अलीगढ़ डीपी पाल ने पत्र जारी किया:
अलीगढ़। प्राप्त सूचना के अनुसार विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि महोत्सव दिनांक 22.03.2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 30.03.2022 तक मनाया जाना प्रस्तावित है । चैत्र नवरात्रि महोत्सव / रामनवमी के अवसर पर महानगर / देहात क्षेत्रों के दुर्गा / पथवारी / चामंड़ आदि मन्दिरों पर देवी भक्तों द्वारा उपवास रखकर जलाभिषेक / पूजन किये जाते है। इस अवसर पर जगह-जगह पर शोभायात्रा / भण्डारों का आयोजन किया जाता है तथा विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी स्थानों पर रात्रि में माँ दुर्गा जी के जागरण आयोजन किये जाते है।
इसके अतिरिक्त रमजान महीना चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 22 / 23 मार्च, 2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को समाप्त होना प्रस्तावित है। जुमा-अल-विदा की नमाज दिनांक 21.04.2023 को अदा की जायेगी तथा चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का त्योंहार दिनांक 22.04.2023 को मनाया जाना प्रस्तावित है। रमजान का महीना मुस्लिम समाज का पवित्र माह है, रमजान माह में मुस्लिमों द्वारा दिन में रोजा रखा जाता है, ईसा की नमाज के बाद तराबी पढ़ी जाती है, जो देर रात्रि तक चलती है। थाना कोतवाली अन्तर्गत जामा मस्जिद ऊपर कोट व अधिकांश मस्जिदों में जमा अलविदा की नमाज अदा की जायेगी। अतः आप इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
इन कार्यक्रमों के दौरान कोई नई परम्परा पैदा नहीं की जायेगी। यदि कोई विपरीत स्थिति पैदा होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाय। इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अलीगढ़ श्री डीपी पाल ने पत्र जारी किया।
03/17/2023 08:36 AM