Aligarh
रविवार 12 मार्च निशुल्क स्वास्थ्य शिवर का आयोजन सौजन्य से मो०असलम उर्फ़ बंटी भिया (समाजसेवी):
अलीगढ़- वार्ड न० 30 के मोहल्लों के लोगो के लिए हर रविवार निःशुल्क स्वास्थ्य शिवर का आयोजन मोहम्मद असलम उर्फ़ बंटी भिया ( बसपा युवा नेता व समाजसेवी) के सौजन्य किया जा रहा है, आज दिनांक 12 मार्च 2023 को मोहल्ला अँगूर वाली बगिया, मज़ार के पास हमारा दूसरा हफ़्ते का कैम्प लगा, शिवर में डॉ० नदीम द्वारा मरिजो के स्वास्थ्य की जाँच कर परामर्श दिया गया, मो०असलम ने बताया कि हमने मोहल्लों के लोगो के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिवर हर रविवार लगाने का संकल्प लिया है, आज दिनांक 12 मार्च 2023 को हमारा दूसरा निशुल्क स्वास्थ्य शिवर लगा है, 15 मार्च को हमारी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मा० श्री काशीराम जी के जन्मदिवस से पहले हमारा दूसरा स्वास्थ्य शिवर लगा है मा०श्री काशीराम जी के जन्मदिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाए देते हुए मो०असलम उर्फ़ बंटी भिया ने बताया कि हम अपने वार्ड के लोगो के लिए हमेशा निशुक्ल स्वास्थ्य शिवर लगाते आये हैं, इस शिवर का उद्देश्य है की वार्ड के मोहल्लों के लोग हमेशा स्वस्थ रहें, उनके लिए मोहल्लों मैं ही निशुल्क स्वास्थ शिवर लगा कर लोगो को लाभ दिलाया जाता है, डॉ० नदीम ने बताया कि आज शिवर में क़रीब 65 लोगो ने पर्चा बनवा कर निशुल्क जाँच करवा कर परामर्श लिया और ज़रूरतमंद लोगो को निशुल्क दवाइयाँ भी दी गईं, जयदातर देखने को मिला की सर्दी खांसी जुकाम और दाद खुजली के मरीज़ आये डा० नदीम ने उनकी जाँच कर दवाइयाँ उपलब्ध कराईं, शिवर में बिलकुल निशुल्क मेडिकल जाँचे ख़ासकर जैसे सुगर, ब्लेड प्रेशर, टेंप्रेचर, वजन, पल्स, बच्चों लिए नेबुलेज़र की सुविधा भी रही, शिवर में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य चेक कराया, इसके अलावा समाजसेवी मो०असलम ने बताया कि इसी प्रकार से में और मेरी टीम अपने वार्ड न 30 के लोगो को हमेशा स्वास्थ्य देखना चाहते हैं इस लिए ऐसे आयोजन करते रहते हैं, और आगे भी हम करते रहेंगे जिस से सभी लोग हमेशा स्वास्थ्य रहें, शिवर में छोटू,रहीस,शकील भाई मिनहाज़ भाई, आदिल भाई, आदि लोग शामिल रहे ।
03/12/2023 10:00 AM