Aligarh
बी एस इंटरनेशनल स्कूल में चौथा वार्षिक समारोह मनाया गया, मुख्य अतिथि माननीय मुहम्मद फुरकान ( महापौर अलीगढ़):
अलीगढ-बी एस इंटरनेशनल स्कूल में चौथा वार्षिक समारोह मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय मुहम्मद फुरकान ( महापौर अलीगढ़) और माननीय ए के तोमर(पूर्व प्रधानाचार्य डी एस कॉलेज) और आर एस खान, मोहम्मद फिरोज़ चीफ इंजीनियर ए एम यू तथा बी एस इंटरनेशनल स्कूल के सेक्रेटरी डॉक्टर विजेंद्र सिंह और प्रधानाचार्य नरेंद्र भारद्वाज समारोह का संचालन मिस रश्मि गोस्वामी ने किया, कार्यक्रम का शुभारम्भ चीफ गेस्ट महापौर मो फुरकान साहब ने दिप प्रजेलित करके किया, कार्यक्रम में छोटे बच्चो से लेकर सीनियर बच्चो ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाएं दिखाईं और सभी ने उन प्रतिभाओं के देखने के बाद उनका तालिया बजाकर हौसला अफ़ज़ाई किया, बिजेंद्र सिंह जी ने अपनी बाटे राखी बच्चो को पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए मूल मन्त्र दिए, फुरकान साहब ने अपने विचार रखे और बच्चो को बताया की ऐसे ही मेहनत करते रहिये आपको कामयाबी मिलेगी, कार्यक्रम में निशी चौधरी, प्रिय सिंह,उजाला सिंह, गुंजन सिंह, शशि शर्मा, अर्चना चंदेल, गुंजन सिंह, संगीता सिंह, विकास राजपूत तथा अन्य स्टाफ भी मोजूद रहे बच्चो का ये आयोजन बड़ा ही शानदार रहा जिसमे नह्ने नह्ने बच्चो ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया
स्कूल के 460 में से 70 ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए सभी बच्चो का तहे दिल से धन्यवाद
03/05/2023 08:43 AM