Aligarh
पचास फीसदी से अधिक आबादी का एनीमिया से ग्रसित होना चिन्ता का विषय- डॉ० एमएस अंसारी:
अलीगढ़, 4 मार्च। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नहरा, (लोधा) के तत्वावधान में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत साप्ताहिक फॉलिक एसिड सम्पूरण कार्यक्रम (विफ्स) ब्लाक स्तरीय नोडल अध्यापकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला नोडल अधिकारी आर.के.एस.के. के निर्देशन में
किया गया। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ० एमएस अंसारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से एनीमिया एवं एल्वेण्डाजोल विषयक जानकारी देते हुए बताया कि पचास फीसदी से अधिक लोगों का एनीमिया से ग्रसित होना चिन्ता का विषय है। एनीमिया के कारण थकान,कमजोरी,थकावट, साँस फूलना आदि लक्षण हैं। एनीमिया लोह तत्व (आयरन) की कमी से होता है। चाय का भोजन के साथ लेने पर आयरन का अवशोषण घटता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार किशोरियों के लिए आईएफए की खुराक की आवृत्ति सप्ताह में एक गोली रहती है। डॉ० अंसारी ने बताया कि आयरन की गुलाबी छोटी गोली प्राथमिक विद्यालयों में तथा नीली गोली उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक सोमवार तथा एल्वेण्डाजॉल की गोली प्रति छः माह बाद दी जाती है। डॉ० बेला जैन ने बताया कि आयरन की कमी को भोजन एवं सप्ताहिक फॉलिक एसिड सम्पूरण के माध्यम से मातृ मृत्युदर को भी कम किया जा सकता है। पूर्व एवं पश्चात परीक्षण कराकर मूल्यांकन किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महेश चन्द्र, रवीन्द्र कुमार कश्यप, सुखवीरसिंह, कीर्ति शर्मा, अरुणा कौशिक, ललित कुमार, वन्दना शर्मा, शालिनी एसलाल, रामवीर, ऋतु अग्रवाल, मीना आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
03/05/2023 08:14 AM