Aligarh
जनसंचार विभाग में आगामी सत्र से होगी डिजिटल जर्नलिज्म की शुरुआत।:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में आगामी सत्र से नए पाठ्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ पीतबास प्रधान द्वारा आज प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों में साझा की गई।
डॉक्टर प्रधान ने बताया कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारिता में डिजिटल कौशल की आवश्यकता बड़ती जा रही है जिसके लिए पत्रकारिता से जुड़े छात्र छात्राओं को भी उसके अनुकूल ही बदलने की भी आवश्यकता भी है । इस बदलाव को देखते हुए डिपार्टमेंट द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन डिजिटल जर्नलिज्म की शुरुआत की जा रही है।
इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य है कि छात्र छात्राओं को डिजिटली कौशल किया जा सके जिसमें मीडिया जगत में चल रहे आधुनिक सॉफ्टवेयर की जानकारी भी दी जाएगी। जिसके अंतर्गत वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग और साउंड रिकॉर्डिंग के प्रमुख सॉफ्टवेयर के बारे में अवगत किया जाएगा।
इस पाठ्यक्रम को जनसंचार विभाग द्वारा ही संचालित किया जाएगा और इसकी अवधि 1 वर्ष होगी जिसको 2 सेमेस्टर में पूरा किया जाएगा । इस पाठ्यक्रम में 30 सीटें होगी जिसके लिए विभाग द्वारा प्रवेश परीक्षा की जाएगी । इस पाठ्यक्रम में कोई भी स्नातक उत्तीर्ण छात्र छात्रा दाखिला ले सकता है। पाठ्यक्रम से जुड़ी सारी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
02/21/2023 01:44 PM