Aligarh
नुमाइश ग्राउंड कब्रिस्तान में कमेटी के लोगों द्वारा कब्रिस्तान के सुंदरीकरण एवं बॉडी फ्रीजर लगवाने को लेकर बैठक हुई:
आज दिनांक 19 फरवरी 2023 को आई टीआई रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड कब्रिस्तान में कमेटी के लोगों द्वारा कब्रिस्तान के सुंदरीकरण एवं बॉडी फ्रिजर लगवाने को लेकर बैठक हुई, साथ ही मदरसे के बच्चों को बुलवाकर कुरान पढ़ाया गया, कुरान मुकम्मल होने के बाद सभी को तबर्रुक बांटा गया, बैठक में सभी कमेटी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे, कब्रिस्तान में अब पहले से ज्यादा सुंदरीकरण और बीच में सड़क डलवाने का काम,मिट्टी डलवाने का काम, लाइटों का काम, फूल के पौधे लगाने का काम सभी काम अच्छा हो रहा है लोग कब्रिस्तान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं, नुमाइश ग्राउंड कब्रिस्तान से काफी मोहल्ले जुड़े हुए हैं जैसे कि लोको कॉलोनी, नई बस्ती, आजाद नगर, मुस्ताक नगर आदि सभी मोहल्लों में हमारे कमेटी के सदस्य हैं, वो अपनी टीम के साथ मोहल्ले के लोगो से कब्रिस्तान के लिए चंदा इकट्ठा करके कब्रिस्तान में कमेटी को जमा करते हैं उसी चंदे से कब्रिस्तान के सभी कार्यों और खर्चों को चलाया जाता है, इस बार कमेटी के सदस्यों ने बैठक में बात रखी की एक कब्रिस्तान में एक बॉडी फ्रीजर भी लगवाया जाए जिस से आस पास के मोहल्लों में किसी का इंतकाल हो जाता है तो बर्फ का इंतजाम करना पड़ता है किसी-किसी समय बर्फ मिलती नही है और फ्रिजर होने से हम सभी उसका लाभ उठा सकते हैं इतने मोहल्ले जुड़े हैं सभी मोहल्ले के लोगो को इसका लाभ मिलेगा, कमेटी के लोगों ने आज से ही बॉडी फ्रीजर के लिए चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है इंशा अल्लाह जल्दी हमारे कब्रिस्तान में बॉडी फ्रीजर रख दिया जाएगा, बैठक में दिलशाद भाई, जहीर भाई, बॉबी भाई, मोहम्मद असलम उर्फ बंटी भैया,साजिद बेग साहब,इरशाद भाई, रफीक भाई, शाहिद भाई, अड्डू भाई आदि लोग शामिल रहे
02/19/2023 04:56 PM