Aligarh
17 फरबरी को आयोजित होगी पंजाबी मेल सिंगर- मिलिन्द गावा नाइट, कोहिनूर मंच पर:
अलीगढ़। ताले-तालीम और गंगा-जमुनी तहजीब के शहर अपने अलीगढ़ की प्रदर्शनी (अलीगढ़ महोत्सव-2023) में कल 17 फरबरी 2023 को शाम 07 बजे कोहिनूर मंच पर पंजाबी मेल सिंगर- मिलिन्द गावा नाइट का आयोजन किया जाएगा। *पंजाबी मेल सिंगर- मिलिन्द गावा के गानों* का लुत्फ उठाने के लिए कल 17 फरबरी 2023 को कोहिनूर मंच पांडाल में आप सादर आमंत्रित हैं।
कल परिवार के साथ आइये, पंजाबी मेल सिंगर- मिलिन्द गावा नाइट का आनंद उठाइये।
02/17/2023 03:54 AM