Aligarh
वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा शिक्षकों के इतिहास में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंच से पहली बार लेखा पर्ची का वितरण किया गया:
अलीगढ़,9 फरवरी उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अलीगढ़ के तत्वावधान में राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी अलीगढ़ में शिक्षक महासम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) कृपाशंकर वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी प्रशांत कुमार, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी लोधा गिरिराज सिंह आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा कि पुरानी पेंशन हम शिक्षकों का अधिकार है। जिसे हम हर कीमत पर लेकर रहेंगे। यदि सरकार आसानी से न माने तो शीघ्र ही हम जंतर मंतर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक ने कहा कि एनपीएस कटौती किसी भी कीमत पर जबरन नहीं की जा सकती यदि शिक्षक की इच्क्षा के विरुद्ध एनपीएस कटौती की गई तो जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उसका पुरजोर विरोध करेगा मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) कृपाशंकर वर्मा ने कहा कि हम सभी को अपने विद्यालय को निपुण बनाते हुए ब्लॉक, जिला, मंडल तथा प्रदेश को निपुण बनाना है जिसके लिए हम सभी कटिबद्ध हैं। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं। वित्त एवं लेखाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि शिक्षकों की जीपीएफ की विसंगति को दूर करना तथा शिक्षकों, कर्मचारियों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, रसोइयों, के वेतन एवं मानदेय को समय से पहुंचाना मेरी वचनबद्धता है। किसी भी शिक्षक का एरियर लंबित नहीं रखा जाएगा। सभी शिक्षकों के पेंशन पत्रावली भी समय से निस्तारित की जाएगी। इस अवसर पर वित्त एवं लेखा अधिकारी ने कुछ शिक्षकों की लेखा पर्ची जारी की। तथा शीघ्र ही समस्त शिक्षकों की लेखा पर्ची दिए जाने का भरोसा दिलाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने कहा कि जनपद के समस्त शिक्षकों की समस्याओं को मैं तत्परता से समाधान करता हूं। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों विजेंद्र सिंह, तरन्नुम हमीद, सुरेंद्र शर्मा, शरीफ खान, नसरीन फात्मा, फहमीना मुईन आदि को सम्मानित करने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनूपुर, सिंघारपुर, हरिदासपुर, टमकोली तथा शांति देवी स्मारक डोरी नगर के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति की गई। दर्शकों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की सराहना की गई। समाजसेवी राकेश सक्सेना द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की यह अभूतपूर्व क्षण है जहां 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष डॉ प्रशांत शर्मा ने कहा अलीगढ़ जनपद के अंदर शिक्षकों का शोषण करने वाले अधिकारी का कोई स्थान नहीं है। यदि किसी शिक्षक को कोई अधिकारी परेशान करता है तो वह जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ को तुरंत अवगत करा सकता है। जिसके लिए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सदैव तत्पर रहता है। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अलीगढ़ द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कैलेंडर का विमोचन किया गया। रसोइयों द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अमरोहा अध्यक्ष विकास चौहान, जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह,रवीन्द्र कुमार, जेपी सिंह, विमल कुमार चौहान, रूम सिंह, राजेंद्र शर्मा, कुशलपाल सिंह, अमितप्रताप सिंह, चरण सिंह राय बहादुर, पूरन चंद शर्मा, होडिल सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, भुवनेश कुमार चौहान, कुलदीप शर्मा, अनुज प्रताप सिंह, रामदेव शर्मा, मोहम्मद सईद, देवदत्त शर्मा, देवदत्त राजपूत, मो०जाहिद, शैलेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार, सफीउल्लाह, हेमेंद्रपाल सिंह, प्रवीणा शर्मा, सुनील वार्ष्णेय, अरविंद कुमार सिंह, ऋषिपाल सिंह, दयाल शर्मा कमलकांत शर्मा, सुशील शर्मा, हरेंद्र कुमार आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन लोधा ब्लॉक अध्यक्ष महेश चन्द्र राजपूत तथा जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ द्वारा किया गया।
02/09/2023 12:54 PM