Aligarh
अलीगढ़ के थाना जवां क्षेत्र के एसीएन कॉलेज के पास हुआ बड़ा हादसा: अनियंत्रित इको कार ने ली एक छात्रा की जान 6 जख्मी।
अलीगढ़। ब्रेकिंग न्यूज
अलीगढ़ के थाना जवां क्षेत्र के एसीएन कॉलेज के पास हुआ बड़ा हादसा
अनियंत्रित इको कार ने ली एक छात्रा की जान 6 जख्मी
हादसे में एक छात्रा की मौत साथ गंभीर अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती
अनियंत्रित इको कार घर जा रहे छात्रों पर चढ़ी
ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर हाईवे अनियंत्रित वाहनों द्वारा एक्सीडेंट की वारदात पर किसी की भी लगाम नहीं लग पा रही है और तेज गति से चलने वाले वाहन लगातार स्थानीय लोगों को नुकसान ऐसा पहुंचाते हैं कि रोड पर खड़े लोगो की जान तक चली जाती है।
ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ के जवान क्षेत्र के महेशपुर फाटक के पास एसीएन कॉलेज के बाहर खड़े छात्र छात्राओं के ऊपर अनियंत्रित इको कार ड्राइवर की गंभीर लापरवाही के कारण चढ़ गई
जिसकी चपेट में वहां पर ई-रिक्शा का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं आ गए घायलों को उपचार के लिए तुरंत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई
सड़क दुर्घटना में एक छात्रा अर्शी आयु लगभग 18 वर्ष निवासी जमालपुर की मृत्यु हो गई।
दुर्घटना में अल्फिशा बीकॉम फाइनल पुत्री अबरार,
अल्फिया b.a. फाइनल ईयर पुत्री जावेद,
सना b.a. फाइनल ईयर पुत्री आफाक,
तहूरा M.A फर्स्ट ईयर पुत्री डॉक्टर शोएब,
तारिक अहमद बीएससी फर्स्ट ईयर पुत्र अतीक अहमद गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार जे एन मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है कॉलेज प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस अस्पताल में मौजूद हैं।
संवादाता मोहम्मद शकील
02/09/2023 11:18 AM