Aligarh
नुमाइश में कोहिनर मंच पर अजय हुड्डा और रेणुका पवार ने अपने गीतों से लोगों का दिल जीता:
अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में कोहिनूर मंच पर 8 फ़रवरी दिन बुधवार की रात में हरियाणवी नाइट कार्यक्रम में कलाकार अजय हुड्डा एवं रेनुका पंवार का प्रस्तुति देखने को मिला। दोनों ही कलाकरों ने अपने गीतों के जरिए दर्शकों के दिल पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। इस दौरान उन्होंने दर्शकों की मांग पर अपने पसंदीदा गाने सुनाकर उनका भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान दर्शक अपनी सीटों पर झूमते हुए नजर आए।दर्शकों की दीवानगी का यह आलम था कि शाम से ही कोहिनूर मंच के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थीं पूरा पांडाल भर चुका था। कोहिनूर मंच पर प्रस्तुति देती रेनुका पंवार कोहिनूर मंच पर प्रस्तुति देते दीपक हुड्डा । संवाद फेम रेनुका पंवार ने काटूं कैसे रातां ओ सांवरे, कर ढोल जुदाइयां... मेरे रस्के कमर, गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं..... 52 गज का दामन पैर मटक के चालूंगी..., उड़ा उड़ा रे कबूतर मेरे... तेरी आंखा का काजल.., तारे गिन गिनकर बाद मे इश्क तेरा तड़फा ...... भरतार ... आदि गीत सुनाकर दर्शकों को बड़ी संख्या में दर्शक खाली मैदान में खड़े होकर हरियाणवी कलाकारों की मंच तक जाने को धक्का-मुक्की करनी पड़ी ऐसे में पुलिस कर्मियों को लाठियां फटकार उन्हें हटाना पड़ा। तमाम लोग पास होने के बाद भी भीड़ के चलते एंट्री नहीं पा सके। इसको लेकर उन्हें निराश होकर इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी एवं एसीएम प्रथम मोहम्मद अमान ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया, लोग अजय हुड्डा की एक झलक पाने को बेकरार थे, मंच पर आते ही अजय हुड्डा ने दर्शकों का राम राम बोलकर अभिवादन किया। उन्होंने कमर तेरी लेफ्ट लाइट..., बहू काने की... सुनाकर दर्शकों को झूमने पर तेने छोडूंगी इस दौरान डांस ग्रुप के कलाकार हरियाणा के पारंपरिक परिधानों में लोकगीतों पर नृत्य करते नजर आए। उन्होंने दर्शकों की मांग पर अपने पसंदीदा गाना 52 गज का दामन... को दोबारा सुनाकर उनका भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम में अलीगढ़ डी एम इंद्र विक्रम सिंह, सूचना अधिकारी संदीप कुमार जी, मानव उपकार के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी आदि लोग शामिल रहे!
02/09/2023 11:00 AM