Aligarh
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक महासम्मेलन 9 को:
अलीगढ़,6 फरवरी । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अलीगढ के बैनर तले संघ के जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ॰ प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में प्रैस वार्ता आहूत गई की गई प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि दिनांक 9 फरवरी 2023 को राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के कृष्णाञ्जलि सभागार में संगठन द्वारा शिक्षक महासम्मेलन एवं 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षक सम्मेलन में प्रांतीय/ राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी जी प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक जी तथा विभिन्न मंडलों से मंडलीय अध्यक्ष/मंत्री, जिला स्तरीय पदाधिकारी, ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी तथा समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारी, रसोइया प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन में जनपद के प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे। यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। जिसमें पुरानी पेंशन की मांग को लेकर हुंकार भरी जायेगी और शिक्षक/शिक्षिकाओं की समस्याओं को उठाया जाएगा एवं उनका निस्तारण भी कराया जाएगा। संगठन के जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने बताया यह कार्यक्रम अपने आप में एक भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा एवं कार्यक्रम में ही वित्त एवं लेखा अधिकारी द्वारा लेखा पर्चियां का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे और अपनी समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। जिससे ये आवाज दिल्ली और लखनऊ तक जायेगी। संघ के जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निदान, सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान एवं प्रांतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री द्वारा मंच को सुशोभित करना और इतने कार्यक्रमों को एक साथ आयोजित करना अपने आप में अदभुत होगा। वार्ता को संबोधित करते हुए महेश चन्द्र राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष लोधा ने बताया कि कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अपनी कला का प्रर्दशन किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक एवं कर्मचारियों को प्रतिभाग करने को अवकाश का पत्र जारी कर दिया है। सभागार में सभी की उपस्थिति ब्लॉक वार पदाधिकारियों द्वारा ली जाएगी सभी अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ एक ऐसा संगठन है जो ऐसा मंच उपलब्ध कराता है जहां से सभी बुजुर्गों,शिक्षक, कर्मचारियों,अधिकारियों का सम्मान किया जाता है। उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से समस्त,शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं कर्मचारियों से अपील की कि सभी कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन करें, आपकी एकजुटता से ही पुरानी पेंशन मिलेगी और समस्याओं का निस्तारण होगा। इस अवसर पर डॉ प्रशान्त शर्मा जिला अध्यक्ष,इंद्रजीत सिंह जिला महामंत्री,विश्वनाथ जिला कोषाध्यक्ष,महेश चन्द्र राजपूत अध्यक्ष लोधा, रवीन्द्र कुमार कश्यप मंत्री लोधा आदि उपस्थित रहे।
02/06/2023 11:20 AM