Aligarh
*भारतीय किसान यूनियन सुनील की महापंचायत*:
अलीगढ़-दिनांक 5 फरवरी 2023 को भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता मौ मोहसिन मेवाती ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आने वाली 12 फरवरी 2023 को इगलास विधानसभा में स्थित सांवरिया कोल्ड स्टोर केमावली गोरई रोड इगलास में किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में किसान महापंचायत की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रंजीत सिंह ने बताया है कि लगातार सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है जो काले कानून वापस लिए थे उस वक्त जो वादे सरकार ने किए थे वह अभी तक पूरे नहीं किए हैं। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ जयवीर सिंह ने कहा कि लगातार सरकार वादा करती है कि किसानों की आय दो दुगनी करेगी लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। राष्ट्रीय प्रवक्ता मौ मोहसिन मेवाती ने बताया है कि इस किसान महापंचायत में सरकार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी
02/06/2023 04:19 AM