Aligarh
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में निलंबित छात्र की बहाली की मांग उठाई: एक तरफा कार्यवाही का विरोध किया।
अलीगढ़ - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर अनुचित नारे लगाने वाले छात्र के समर्थन में शुक्रवार को प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया। प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों ने मांग की है कि मामले में निलंबित छात्र वहीदूरजमा का सस्पेंशन वापस लिया जाए। छात्रों ने प्रोक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है। इस दौरान छात्रों ने कहा कि बीए के छात्र वाहिदुर्जमा का सस्पेंशन गलत हुआ है । इसमें सस्पेंशन का कोई मामला नहीं बनता है .इस दौरान छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए। वही वाहिदुर्जमा मामले को लेकर जांच कमेटी की रिपोर्ट अभी आने बाकी है और कमेटी की जांच के आधार पर आगे का निर्णय होना है।
शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के बाद एएमयू छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला। यह प्रोटेस्ट मार्च निलंबित छात्र वाहिदुर्जमा के समर्थन में था. छात्रों ने अपने हाथों में बैनर पोस्टर ले रखे थे. जिसमें 'अल्लाह हू अकबर' लिखा था. इसके अलावा 'तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इलल्लाह' के नारे लगाए गए . छात्रों ने पोस्टर में लिखा कि 'अल्लाह ही महान है' ।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो वसीम अली प्रॉक्टर ने बताया कि छात्रों ने लिखित रूप में ज्ञापन सौंपा है ।जिसमें उनकी डिमांड है. छात्रों की मांग है कि 26 जनवरी के सिलसिले में एक छात्र निलंबित किया गया। जो कि गलत तरीके से निलंबित किया गया, दूसरे छात्र ने भी नारे लगाए परंतु एएमयू प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की, छात्रों ने मांग की है कि वाहिदुज्जमा छात्र के निलंबन की वापसी ली जाए। प्रोक्टर ने बताया कि छात्रों की केवल यही मांग है. आपको बताते चलें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर एनसीसी छात्रों ने कुछ नारे लगाए थे. नारे दोनो और से लगाए गए थे मगर एएमयू प्रशासन ने केवल एकतरफा कार्यवाही की, दोनो नारो का वीडियो भी वायरल हुआ था. उसकी बुनियाद पर इस छात्र पर एक्शन हुआ था।
02/04/2023 01:53 AM