Aligarh
मजदूरी करने गए युवक की हुई मौत, परिजनों ने ठेकेदार पर लगाए आरोप, थाने में दी तहरीर:
अलीगढ़। मामला अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के निरंजनपुरी गौशाला के रहने वाले राजू पुत्र लाखन सिंह ने अपने भाई की रहस्य में मौत की सूचना पर थाना सासनी गेट में एक प्रार्थना पत्र दिया।
शिकायतकर्ता राजू पुत्र लाखन सिंह ने बताया कि उसका भाई देवकीनंदन उर्फ हबली को राठी हॉस्पिटल आरके पुरम में ठेकेदार रक्षपाल सिंह पुत्र ना मालूम निवासी कोंछोड जो कि एटा चुंगी के पास थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ के साथ मजदूरी करने गया था जब राजू को 4:45 पर सूचना मिली कि उसके भाई देवकीनंदन के चोट लग गई है तो वह घटनास्थल पर पहुंचा तो उसे उसका भाई मृतक पाया गया, और उसके भाई का शव रूसा हॉस्पिटल में रखा हुआ था, राजू को पता चला कि उसका भाई ठेकेदार रक्षपाल सिंह की निगरानी में काम कर रहा था ठेकेदार की लापरवाही से उसके भाई को जीना से गिरने से चोट के कारण मृत्यु हुई है यह आरोप लगाते हुए मृतक के भाई राजू ने थाना प्रभारी थाना सासनी गेट को लिखित शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
01/29/2023 04:08 PM