Aligarh
10वीं व 12वीं के टाॅप 10 विद्यार्थियों को दिये गये टैबलेट एवं 21-21 हजार रूपये:
अलीगढ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा के अवसर पर लखनऊ में आयोजित बच्चों को एग्जाम वारियर्स पुस्तक वितरण, 1698 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, टैबलेट वितरण, निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत विद्या समीक्षा केन्द्र के उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गाॅधी सभागार में किया गया। प्रदेश स्तर पर अलीगढ़ के टाॅपर शोभित वर्मा को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में टैबलेट, पुस्तक एवं 21 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद के 10वीं एवं 12वीं में प्रबुद्ध स्थान प्राप्त करने वाले 10-10 छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं 21-21 हजार रूपये की सम्मान राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रभावी मार्गदर्शन में नकल पर पूरी तरह से अंकुश लगा है और हम नकल विहीन परीक्षा कराने में सफल रहे हैं। आज प्रदेश में योग्यता की पूजा हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उच्चतम स्थान प्राप्त 10-10 बच्चों को टैबलेट एवं सम्मान राशि प्रदान की जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी का प्रयास है कि प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे। जिसके लिये हरसंभव प्रयास करते हुए नवीन विद्यालयों एवं अवस्थापना सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है।
मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी ने मेधावी छात्र-छात्राओं के अलंकरण समारोह में कहा कि वह प्रबुद्ध स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हैं। उन्होंने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि परीक्षाओं को रूटीन की तरह लें और तनावमुक्त रहकर तैयारी करें। आज छात्राएं छात्रों से कहीं आगे निकल रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा बालिक के जन्म से लेकर पैरों पर खड़े होने के लिये कन्या सुमंगला योजना संचालित की जा रही है। विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिये प्रदेश में अब तक 20 लाख से अधिक टैबलेट उपलब्ध कराये गये हैं।
मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने बच्चों का आव्हान किया कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स अवश्य पढें, तनावमुक्त रह आगामी परीक्षाएं दें और अपना भविष्य संवारते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिया गया मार्गदर्शन बच्चों के भविष्य में उजाला लाएगा। इस अवसर पर एडीआईओएस सुभाष गौतम एवं मनोरमा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ये हुये सम्मानित।
समारोह में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा हाईस्कूल के मेधावी विद्यार्थी मधुर रोहतगी, अनुष्का, जुमशा वाष्र्णेय, कनक चैधरी, माही माहेश्वरी, जितेन्द्र कुमार, सत्यम अग्रवाल, आकाश चैधरी, भविष्य सारस्वत, प्रवीन, हिमांशी सिंह, इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थी शिवम चैधरी, अंकित कुमार, बुलबुल, तनु सिंह, मोहित कुमार, तरून कुमार, नितीश कुमार, माधव भारद्वाज एवं गरिमा सिंह को टैबलेट एवं 21-21 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया।
01/27/2023 05:54 PM