Aligarh
परछाई फाउंडेशन व अल-करीम मेगा मार्ट की तरफ से सभी भारतवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं:
अलीगढ़। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोएब अहमद व टीम ने कार्यक्रम आयोजन किया जिसमें परछाईं फाउंडेशन की टीम और अल करीम मेगा मार्ट की टीम ने साथ मिलकर परछाई व अल करीम मेगा मार्ट के कार्यालय पर तिरंगा फहराया, और गणतंत्र दिवस की जानकारी और शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रायोजक अल करीम गार्डेन व मेगा मार्ट से नवाज़िश खान, ताबिश खान, शोएब अहमद् व कर्मचारियों ने पूर्ण योगदान दिया व फाउंडेशन की टीम से अध्यक्ष शोएब अहमद, एडवाइजर मोहम्मद असलम खान, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद फरदीन, अहमद मसूद, ज़ैनब खानम, शमा अंसारी, फरहा खानम, यूजेर , इरम, अफज़ल, अमान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्पूर्ण सहयोग दिया।
01/27/2023 06:36 AM