Aligarh
वार्ड नं 30 में मनाया 74वाँ गणतंत्र दिवस, जरुरतमंदो को बाटें कम्बल:
अलीगढ़-वार्ड न॰ 30 के मुस्ताक नगर में आज 74वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया, मोहम्मद असलम उर्फ़ बंटी भिया (बसपा युवा नेता व समाजसेवी) और उनकी टीम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया उसके बाद सभी ने एक साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत गाया, मो॰असलम ने सभी को मिठाइयाँ व झंडे बाटें,
उसके बाद वार्ड न॰30 के मोहल्लों में कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों लोगो को असलम उर्फ बंटी भैया (बसपा युवा नेता व समाजसेवी) द्वारा शॉल, कंबल व मफलर बांटने का अभियान 15 जनवरी से आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन से चलाया जा रहा था और इस अभियान को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक चलाने का संकल्प मो॰असलम द्वारा लिया गया था, आज गणतंत्र दिवस के मोके पर राष्ट्री ध्वज फहराने के बाद जितने भी जरूरतमंद लोग हैं उन सभी को कम्बल वितरित किए गए,
मोहम्मद असलम ने क्षेत्र व कुछ अपने छेत्र के अलावा भी लगभग 250 जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल,शॉल व मफ़लर बाटें गए, इसके अलावा भी कोई जरूरतमंद व्यक्ति रह गए हैं तो उनको भी अभियान तहत ज़रूरत पूरी कराई जाएगी
मोहल्ले के लोगों को कंबल,शॉल व मफलर मिलते ही लोगों ने बंटी भैया समाजसेवी को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि बेटा तुम्हारी हमेशा तरक्की रहे लंबी उम्र रहे आपने हम जरूरतमंद लोगों के बारे में सोचा और हमेशा सोचते आए हो हमने अब आपको अपने मोहल्ले के लोगों के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करते देखा है जैसे कि फ्री दवाइयां बांटने का काम हो या बड़े हॉस्पिटल द्वारा बीमारियों की फ्री जांच कराई जीरो बैलेंस वाले बैंक के अकाउंट खुलवाएं आदि, मोहम्मद असलम की टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों की लिस्ट तैयार की गई है उसी के तहत अपने आवास पर शॉल,कंबल व मफलर वितरित करने का काम किया जा रहा है बंटी भैया ने मोहल्ले के लोगों से कहा कि अलहमदलिल्लाह मैं आपकी हर जन समस्याओं के लिए हर समय तैयार हूं जब आपको मेरी जरूरत लगे मुझसे मिलें,
कार्यक्रम में मिन्हाज,रहीस,फैजान,भोला,सरफराज,शमीम,रियाज,अजीम,उस्मान,रहिसूद्दीन,आशु,आशिक,असमोहम्मद,रियाज़,समीर,छोटू,बिलाल आदि लोग शामिल रहे
01/27/2023 06:32 AM