Aligarh
200 साल पुरानी मस्जिद की गुम्मत तोड़ने की अफवाह पर पहुंची पुलिस:
अलीगढ़। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव बहरामपुर में बनी ईदगाह लगभग 200 साल पुरानी बताई गई है ईदगाह एक घने जंगल के बीच में है जबकि यह मस्जिद एक कब्रिस्तान के बीच में भी बताइए गई है इसी दौरान कब्रिस्तान में घूमने गए लोगों ने एक साइड की 200 साल पुरानी मस्जिद की गुम्मत का थोड़ा सा हिस्सा पुरानी होने के कारण टूट गया था इसे लेकर अफवाह का बाजार गर्म हो गया तथा चर्चा का विषय बन गया इसकी सूचना थाना हरदुआगंज पुलिस को दी गई पुलिस के आला अधिकारी सहित वहां पर उस 200 साल पुरानी मस्जिद को देखने के लिए निकले थे ही की काम के मौजूदा प्रधान ने उनको अपने घर पर बिठाकर सारी बातें विस्तार से बताएं तथा अफवाहों का बाजार जो गर्म था उसे भी लेकर प्रधान द्वारा सारी बातें प्रशासन को बताई गई प्रशासन ने मौके पर पहुंचे मौका मायना किया तथा तथा गांव के लोगों ने जिला प्रशासन को यही बताया कि यहां हिंदू या मुस्लिम हमेशा एक परिवार की तरह रहते हैं कभी भी हां ऐसा माहौल देखने को नहीं मिला है जो कि आज अफवाह का लोगों में भी फैल गया तो जिला प्रशासन ने भी अपनी सफाई देते हुए बताया कि यह 200 साल पुरानी मस्जिद है जिसकी एक कुमत से जो सीमेंट का प्लस पर हुआ था वह हट गया था इससे लोगों में माहौल गरम हो गया था लेकिन वह अपने आप ही हटा है इसमें किसी का भी कोई हटाने में हाथ नहीं है।
बाइट --यामीन खान पूर्व प्रधान बहरामपुर
बाइट--::प्रियंका तहसीलदार कॉल अलीगढ़
संवादाता मोहम्मद असलम
01/24/2023 11:12 AM