Aligarh
अगस्त्या इण्टरनेशनल फाउण्डेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का उद्घाटन: परिकल्पना, देखना और अवलोकन विज्ञान के प्रमुख आधार- रमेश कुमार सिंह
अलीगढ़, 24 जनवरी। अगस्त्या इण्टरनेशनल फाउण्डेशन के तत्वावधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र एलमपुर, लोधा में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा गिरिराज सिंह द्वारा किया गया। टीचर ट्रेनिंग का उद्देश्य विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढाने तथा बौधगम्यता हेतु प्रशिक्षक रमेश कुमार सिंह, दयाशंकर, प्रिया गुप्ता के द्वारा किया। इस प्रशिक्षण में अध्यापकों ने मॉडल को बहुत ही कम लागत के साथ बनाया। अध्यापकों को प्रशिक्षण के द्वारा बताया गया कि वह विज्ञान के मॉडल को दैनिक जीवन में आने वाली अनुपयोगी चीजों से बनाया जा सकता है और विज्ञान को बहुत सरल किया जा सकता है। परिकल्पना, देखना और अवलोकन विज्ञान के प्रमुख आधार है। प्रशिक्षण में "कब तक बचोगे" गेम की क्रियाविधि के माध्यम से श्वसन तन्त्र समझना रोचक रहा। इस प्रशिक्षण में महेश चन्द्र राजपूत, इन्द्रजीत,विमल कुमारचौहान,राजवीरसिंह,योगिता गर्ग,मधुबाला राजपूत,प्रमिला,प्रेम सिंह,अमितसिंह चौहान,राधा गर्ग,चिन्ता जादौन, रेनू अग्रवाल, सुषमा,रश्मि बजाज,शशिरूपम तेवतिया,शालिनीएस०लाल,विमलेश,राघवेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह,प्रवीण कुमार,ऊदलसिंह, विमलेश कुमारी,अहमद सलमान,सुखवीर सिंह चौहान,मनोज कुमार, अनीता कुमारी आदि ने प्रतिभाग किया तथा ट्रेनिंग को सफल बनाने में अगस्त्या इंटरनेशनल फाऊंडेशन के संदर्भदाता रमेश कुमार सिंह, प्रिया गुप्ता, दयाशंकर तथा बन्टी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
01/24/2023 10:22 AM