Aligarh
अलीगढ़ में बंदर की घुड़की से युवक छत से गिरा, दर्दनाक मौत:
अलीगढ़ में बंदरों की घुड़की से युवक की छत से गिरकर मौत हो गई. युवक का नाम माजिद अली है . घटना ऊपरकोट कोतवाली इलाके की है. बताया जा रहा है कि बंदरों ने अचानक हमला कर दिया. जिससे युवक छत से नीचे गिर गया. बताया जा रहा था छत पर एक दर्जन से अधिक बंदर थे . इलाके में बंदर आए दिन लोगों पर हमला करते हैं. पूरा इलाका परेशान रहता है।
मृतक युवक छत पर गए थे. अचानक उन पर बंदरों ने घुड़की दी. मजीद अचानक नीचे गिर गए . इलाज के लिए मेडिकल ले गए, लेकिन दम तोड़ दिया. घटना थाना ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र के शीशे वाली मस्जिद के पास की है।
हालांकि स्थानीय निवासी शादाब ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हम लोग नीचे बैठे थे. तभी सूचना आएगी कि बंदर घुड़की के चलते किसी की नीचे गिरने से मौत हो गई. इस दौरान मौके पर पहुंचा तो माजिद नीचे गिरे हुए थे . बताया जा रहा है कि माजिद मुंह के बल गिरे थे. उनको लेकर मेडिकल गए. घटना को लेकर पुलिस को भी सूचना दी . माजिद गंभीर रूप से घायल हो गए. छत से माजिद मुँह के बल गिरे. गिरने से चेहरा लहू लुहान हो गया. मौके पर थाने से एक सिपाही पहुंचा था।
शादाब ने बताया कि मृतक माजिद मेरे रिश्ते में मामू लगते हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे छत पर थे. इसलिए डंडा लेकर बंदरों को भगाने गए थे. वही 10 से 12 बंदरों ने मस्जिद पर हमला कर दिया. इन्होंने अपने आप को बचाने की कोशिश की. वही छत के नीचे गिर पड़े. शादाब ने बताया कि इलाके में बंदर बहुत खूंखार हो रहे हैं।
बाइट - शादाब, परिजन
बाइट - नवीन टक्कर, स्थानीय निवासी
01/22/2023 08:00 PM