AMU
एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त:
अलीगढ़। AMU के जेएन मेडिकल कॉलेज के CMO की पिटाई के बाद डॉक्टर गए हड़ताल पर गए थे जिसको लेकर एएमयू प्रशासन चिंतित हो गया और इस मामले में मरीजो को इलाज देने गंभीर हालत में भर्ती लोगों को इलाज तेने एवं एमरजेंसी सेवा देने थे उद्देश्य से एंव प्रशासन ने डॉक्टरों से बातचीत करके इस गंभीर मामले को आखिर कांता ही दिया और डॉक्टरों की हड़ताल को समाप्त करने की बात सामने आई है जानकारी के अनुसार एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि जेएनएमसी ट्रॉमा सेंटर व एमरजेंसी हड़ताल का जो मामला था उसको हल कर दिया गया है आज रात्रि से ही सामने सामान्य दिनों की तरह डॉक्टर अपनी इमरजेंसी सेवा देना सुचारु कर देंगे।
आपको पता दें कि यह पूरा मामला तीमारदार से इलाज को लेकर हुआ था
शनिवार देर शाम तीमारदार और डॉक्टर के बीच मारपीट के बाद जूनियर डॉक्टर ने काम बंद कर दिया था, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी, वही इलाज के लिए आ रहे नए मरीज को भी इमरजेंसी में भर्ती नहीं किया जा रहा था, मेडिकल कॉलेज के बाहर आये मरीज दर्द से तड़प रहे थे, घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने मरीज अरमान के साथी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए काम बंद कर दिया था।
01/22/2023 06:49 PM