Aligarh
शादी समारोह में सब्जी को लेकर हुआ झगड़ा-फायरिंग, एक युवक घायल, मेडिकल में एडमिट:
अलीगढ़। थाना गांधी पार्क इलाके के कुंवर नगर कॉलोनी में एक शादी समारोह के दौरान कार्यक्रम में आए कुछ युवकों का हलवाई से सब्जी को लेकर वाद विवाद हो गया। हलवाई के पक्ष में आए स्थानीय युवक के साथ उक्त युवकों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि घटना के दौरान आरोपी युवकों ने फायरिंग कर दी।
इस घटना में पवन नाम का युवक घायल हुआ है। जिसे सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल अवस्था में मलखान सिंह जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां से घायल को जेल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक पवन व उसके बड़े भाई करण ने बताया है कि उसका ब्रास का काम है। और उसके यहां इलाके का सोनू नाम का युवक मजदूरी पर काम करता है। जिसकी बहन की शादी समारोह का कार्यक्रम था। उस शादी समारोह कार्यक्रम में करण और उसका भाई पवन अपने परिवार के साथ शामिल होने पहुंचा हुआ था।
जहां कुछ नामजद युवकों ने हलवाई के साथ सब्जी को लेकर वाद-विवाद कर दिया। वहीं, जब करण व पवन ने मामले में हस्तक्षेप किया तो उक्त आरोपी युवकों ने हंगामा करते हुए फायरिंग कर दी। आरोप है कि पवन के गोली लगी है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी पक्ष फरार है।
बाइट --पवन (घायल युवक)
बाइट --करण (घायल का भाई)
बाइट --इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर, मलखान सिंह जिला अस्पताल, अलीगढ़
01/20/2023 06:17 PM