Aligarh
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस अलीगढ़ इकाई द्वारा बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:
अलीगढ़ जनपद के विभिन्न बैंकों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों ने 30 व 31 जनवरी को होने वाली अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में रामघाट रोड़ पर स्थित केनरा बैंक पर एक जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से जो मांगे थी वह बैंको में पांच दिवसीय कार्य दिवस लागू करना।
बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती जल्दी-जल्दी करना। पुरानी पेंशन योजना में बढ़ोतरी करना व पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करना।नए वेतनमान पर जल्द से जल्द बातचीत शुरू करना आदि मुद्दे मुख्य रुप से थे।अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में बैंकों में अधिकारियों व कर्मचारियों की बहुत कमी है सभी अधिकारी व कर्मचारी बैंक में दिनभर तनाव में कार्य करते हैं।
मौजूदा कर्मचारियों पर काम का बोझ अधिक बढ़ता जा रहा है शाम को 7:00 बजे से पहले बैंक बंद नहीं हो पा रही है। उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्टाफ कम होने की वजह से कस्टमर सर्विस खराब हो रही है जिसकी वजह से रोज रोज नई शिकायतें बढ़ रहे हैं इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए, कर्मचारियों ने UFBU के बैनर तले आज जोरदार प्रदर्शन किया सुनील मेहरोत्रा, जितेंद्र कुमार, प्रदीप चौहान, प्रदीप सचान,हिमांशु, सचिन शर्मा, अनिल कुमार, के अलावा डेढ़ सौ लोगों ने भाग लिया। सभी साथियों ने प्रण लिया की आगामी 30 जनवरी को पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के दिन सभी साथी 11:00 बजे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा कटपुला के पास एकत्र होगे और जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी करेंगे।
वाइट.प्रदीप सचान
वाइट.प्रदीप चौहान
01/20/2023 06:11 PM