Aligarh
बिना एनजीओ के भी हो सकती है समाज सेवा, वार्ड नं 30 से बसपा नेता मो०असलम लगातार कर रहे लोगों की सेवा:
अलीगढ़-मानव सेवा से कोई बड़ी सेवा नहीं ऐसा देखने को मिला वार्ड नंबर 30 के मोहल्लों में कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों लोगो को असलम उर्फ बंटी भैया (बसपा युवा नेता व समाजसेवी) द्वारा शॉल, कंबल व मफलर बांटने का अभियान 15 जनवरी से आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन से चलाया जा रहा है पार्टी के लोग बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं मोहम्मद असलम उर्फ बंटी भैया द्वारा इस अभियान को जितने भी जरूरतमंद लोग हैं उन सभी के लिए यह अभियान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक अभियान चलाया जाएगा मोहम्मद असलम ने क्षेत्र में लगभग 350 जरूरतमंद लोगों को कंबल व शॉल बांटने का संकल्प लिया है इसके अलावा भी कोई जरूरतमंद व्यक्ति देखने को मिलता है या आपके आसपास कोई भी व्यक्ति है तो हमें अवगत कराएं उनकी भी जरूरत पूरी की जाएगी मोहल्ले के लोगों को कंबल,शॉल व मफलर मिलते ही लोगों ने बंटी भैया समाजसेवी को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि बेटा तुम्हारी हमेशा तरक्की रहे लंबी उम्र रहे आपने हम जरूरतमंद लोगों के बारे में सोचा और हमेशा सोचते आए हो हमने अब आपको अपने मोहल्ले के लोगों के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करते देखा है जैसे कि फ्री दवाइयां बांटने का काम हो या बड़े हॉस्पिटल द्वारा बीमारियों की फ्री जांच कराई जीरो बैलेंस वाले बैंक के अकाउंट खुलवाएं आदि, मोहम्मद असलम की टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों की लिस्ट तैयार की गई है उसी के तहत अपने आवास पर शॉल,कंबल व मफलर वितरित करने का काम किया जा रहा है बंटी भैया ने मोहल्ले के लोगों से कहा कि मैं आपकी हर समस्याओं के लिए हर समय तैयार हूं जब आपको मेरी जरूरत लगे मुझसे मिले,इस कार्यक्रम में शामिल बंटी भिया की टीम मिंहज, भोला, फ़ैजन, बंबू, रहिश, शकील, सरफरज आदि लोग शामिल रहे
01/20/2023 07:42 AM