Aligarh
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में एमएसएमई इकाइयों को विशेष छूट के साथ 4000 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से स्थान अनुमन्य:
अलीगढ़ 19 जनवरी 2023 (सू0वि0) समस्त औद्योगिक संगठन एवं औद्योगिक इकाई जनपद अलीगढ को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में ट्रेड-शो में पार्टनर देशों, विभागों एवं संगठनों द्वारा 10 से 14 फरवरी 2023 तक प्रदर्शनी में स्टाल स्थापित किये जायेंगे। यह प्लेटफार्म एमएसएमई इकाइयों द्वारा अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए अत्यन्त उपयोगी होगा। प्रदर्शनी में एमएसएमई इकाइयों को विशेष छूट के साथ 4000 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से स्थान अनुमन्य किया गया है।
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह ने बताया है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के ट्रेड शो में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कराये जाने के लिए एमएसएमई इकाइयाँ जल्द से जल्द स्टाॅल आरक्षित करा सकती हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा है जनपद की अधिक से अधिक एमएसएमई इकाइयाँ उक्त प्रदर्शनी में अपने अपने स्टॉल लगाने का कष्ट करें।
01/20/2023 06:40 AM