Aligarh
अलीगढ़ मेयर मोहम्मद फुरकान ने सराय सुल्तानी की घटना परजिलाधिकारी से की मांग: कहा एकतरफा कार्यवाही नहीं होनी चाहिए।
अलीगढ़ से मेयर मोहम्मद फुरकान ने सासनी गेट की घटना को लेकर एक तरफा कार्यवाही का विरोध किया था इसी मांग को लेकर लेकर आज मोहम्मद फुरकान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से उनके कार्यालय पर मिले और एकतरफा कार्यवाही का विरोध किया
मेयर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि एक तरफा कार्यवाही नहीं करनी चाहिए एक तरफा मुकद्दमे दर्ज हुए वो गलत है, किसी के होटल पर पहुंच कर घटना को अंजाम दिया गया था, पुलिस प्रशासन को दोनो और से बराबर जायेज कार्यवही होनी चाहिए।
आपको बता दें कि थाना सासनी गेट के सराय सुलतानी में हुई दो पक्षों की लड़ाई की घटना को लेकर मेयर मोहम्मद फुरकान लगातार जिलाधिकारी अलीगढ़, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ एवम सराय सुलतानी के लोगो के संपर्क में रहे, मेयर मोहम्मद फुरकान घटना स्थल पर जा रहे थे परंतु प्रशासन ने इजाज़त नहीं दी जिसके कारण वो जिलाधिकारी कार्यालय, एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे और इंसाफ की बात, हक की बात रखी, और हालात को जल्द काबू पाने पर एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी आईपीएस एवं जिलाधिकारी अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह आईएएस को धन्यवाद दिया और साथ ही सराय सुल्तानी के लोगों के ऊपर एक तरफा कार्रवाई ना हो इसके लिए आला अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हैं।
इस खबर की फुल विडियो देखने के लिए लिंक
https://youtu.be/ma2pGOPQU1g
पर जाए। और चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि अलीगढ़ की सभी प्रमुख ख़बरें सबसे पहले आपको मिल जाएं।
01/20/2023 06:34 AM