Aligarh
खैर कोतवाली के पल्ला चांद हल्का पर तैनात चौकी प्रभारी की स्थानांतरण की क्षेत्रीय प्रधान व ग्रामीणों ने सीओ से की मांग:
अलीगढ़। गुरुवार 12:00 खैर झेत्र के अरनी, पला चांद, उसरम, वामनी बाजीदपुर, खेड़ा सत्तू, भारेरी, विरोला, एदलपुर के ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आर. के सिसोदिया से को शिकायती पत्र देकर कहा है कि खैर कोतवाली क्षेत्र के पल्ला चांद चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह को वहां से स्थानांतरण कर दिया जाए। चौकी प्रभारी क्षेत्रीय प्रधान व ग्रामीणों से आमानवीय व्यवहार कर उन्हे परेशान कर रहे हैं। कहा है कि जब से बात चौकी पर तैनात हुए हैं चौकी पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। वह पीड़ितों से प्रार्थना पत्र लेकर उन्ही से ही धन वसूली के लालच मे प्रताड़ना करते हैं। प्रधानों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। कहा है कि अगर चौकी प्रभारी का स्थानांतरण नहीं होता है तो वह जिले के कप्तान से मिलकर उक्त चौकी प्रभारी की शिकायत करेंगे। ग्राम प्रधानों ने बताया कि पल्ला चांद चौकी पर तैनात प्रभारी इस समय खैर कोतवाली में दोनों पदों पर तैनात हैं जो कि कोतवाली का अहम पद माना जाता है वह एएसआई के पद पर भी वहां कार्यरत हैं। इस लिहाज से वह अपनी मनमानी कर रहे हैं। प्रधानों ने कहा कि इस प्रकार सरकार प्रधानों को बढ़ावा दे रही है वहीं गांव देहात में विकास की बात कर रही है वही पला चांद चौकी पर तैनात दरोगा जी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं। वह धन वसूली के चक्कर में पीड़ितों को जबरन प्रताड़ित कर धन वसूली के इरादे से उन्हें परेशान करते हैं। छोटी-छोटी बातों पर दोनों पार्टियों को अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर उनसे बात करते हैं। पीड़ित ग्राम प्रधानों ने कहा है कि अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें इनका स्थान तरण इस चौकी से अति आवश्यक है। कोई भी अधिकारी व न्यायालय हमेशा फैसले की बातें करती हैं। लेकिन चौकी प्रभारी के तैनात रहने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम नहीं है। वह दोनों पार्टियों को भड़का कर आपस में लड़ाने का भी कार्य कर रहे हैं।
संवादाता मोहम्मद शकील
01/20/2023 06:04 AM