Aligarh
दो युवकों को पैसा का तगादा करना पड़ा भारी युवकों पर चाकू से हमला: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के शमशाद मार्केट पर चाकू से जानलेवा हमला।
अलीगढ़ा । थाना सिविल लाइन क्षेत्र में शमशाद पर चाकू से जानलेवा हमला उस वक्त दो युवकों पर हुआ जब दो युवक अपना तगादा करनेउस युवक के घर पहुंचे जो युवक पहले से ही तैयार बैठा हुआ था चाकू मारने वाले आरोपी का नाम राहत कुरेशी निवासी सराय मियां चाबी वाली गली थाना देल्ही गेट अलीगढ़ बताया जा रहा है चाकू लगने के बाद दोनों युवकों में से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है वही दूसरा नॉर्मल स्थिति में है दोनों युवकों को जिले केजेएन मेडिकल भर्ती कराया गया यहां पर जिस युवक की गंभीर हालत बनी हुई है उसका उपचार चल रहा है लेकिन जो युवक सही हालत में है उसने बताया कि पहले भी इस व्यक्ति परअलीगढ़ मैं अपराधिक मुकदमे अन्य थानों में दर्ज हैं और जमानत पर अभी बाहर आया है लेकिन जमानत पर बाहर आने वाले ऐसे अपराधियों पर पुलिस आखिर ऐसे प्रवृत्ति वाले व्यक्ति पर क्यों नकेल कसने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाती है और ऐसे अपराधी खुलेआम अपराध करते हैं अब देखने वाली बात यह है कि आखिर इस व्यक्ति पर जो अपराधी किस्म का है इस पर कब तक पुलिस कस्टडी में लेती है।
शानू एवं दानिश शेरवानी को घायल अवस्था में अलीगढ़ के जे एन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी एवं ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है, उनके एक्स-रे होकर डॉक्टर उपचार में लग गए हैं वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही क्षेत्र अधिकारी तृतीय एवं थाना सिविल लाइन का फोर्स पहुंच चुका है।
आपको बता दें कि शानू ने जिला पंचायत का चुनाव बरौली विधानसभा से लड़ा था और वह दूसरे स्थान पर रहे उन्हें भारी बहुमत मिला था उसके बाद समाजवादी पार्टी छोड़कर उन्होंने हाल ही में बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा और अब वे बहुजन समाज पार्टी में सक्रिय नेता के रूप में अलीगढ़ में कार्य कर रहे हैं।
बाइट। शानू घायल
बाइट। दानिश शेरवानी घायल
01/20/2023 03:11 AM