Aligarh
अलीगढ़ - पत्रकार को घर में बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, बेटी की शादी के लिए रखा कैश और ज्वेलरी लूट ले गए:
अलीगढ़ में मीडिया कर्मी के घर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने तमंचे की नोक पर करीब दो लाख रूपये और सोने चांदी के 15 लाख के जेवरात लूट ले गए. वहीं घटना के बाद एसएसपी और पुलिस के अधिकारी पहुंचे. घटना थाना बन्नादेवी क्षेत्र के गूलर रोड मित्र नगर की है. मौके पर एसएसपी और आलाअधिकारी भी पहुंचे।
घटना को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यहां पर संजय नवरत्न दैनिक अखबार चलाते हैं और कार्यालय के ऊपर ही इनका आवास है . उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि देर शाम बदमाश घर में घुस गए और तमंचे की नोक पर करीब दो लाख रुपये और सोने चांदी के जेवरात लूट लिया . उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना बन्नादेवी में मुकदमा दर्ज किया गया है . बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है. वहीं कुछ संदिग्ध लोगों के नाम भी बताए हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे अंगारे जा रहे हैं तहरीर के अनुसार करीब 2 लाख लूटने और सोने - चांदी के गहने बताए हैं . एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना को लेकर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.बताया जा रहा है कि मीडियाकर्मी को बंधक बनाकर मारपीट भी की गई।
पीड़ित मीडिया कर्मी संजय कुमार ने बताया कि चार बदमाश तमंचे लगाते हुए घर में घुस आए और बंधक बनाते हुए घर में रखे रुपए के बारे में जानकारी मांगने लगे. वही एक बदमाश ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तोड़ दिया. पत्नी के साथ मारपीट की. गोली मारने की धमकी दी. संजय ने बताया कि बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था, हालांकि उन्होंने बताया कि करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा का कैश था और करीब 15 लाख रुपए की ज्वेलरी बदमाश लूट ले गए।
बाइट -- संजय कुमार दैनिक राजपथ अखबार
बाइट-- संजीव राजा पूर्व शहर विधायक अलीगढ़
बाइट -- कला निधि नैथानी, एसएसपी
खबर की वीडियो देखने के लिए Exposed News के Youtube Channel https://youtube.com/@exposednews24 पर जाएं।
01/20/2023 02:28 AM