Aligarh
नई पेंशन नीति के विरोध में तिरंगा यात्रा एवं ज्ञापन।:
अलीगढ़,18 जनवरी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले प्रान्तीय नेतृत्व के आव्हान पर पुरानी पेंशन की मांग एवं जबरन एनपीएस कटौती के विरोध को लेकर नुमाइश ग्राउंड के गांधी चौक पर एकत्रित होकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक शांतिपूर्ण ढंग से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना था परंतु प्रशासन ने तिरंगा यात्रा को जाने की अनुमति नहीं दी पुलिस और पीएसी बल ने यात्रा को रोक लिया और बताया कि शहर के हालात ठीक नहीं है अतः आप यात्रा नहीं निकाल सकते। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया बाद में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आपके बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी यहीं आकर आपसे ज्ञापन लेंगे । शहर में तनाव की स्थिति है। उन्होंने मार्मिक अपील की कि आप शिक्षक हैं, हमारे भी गुरु है। मार्मिक अपील पर शिक्षक/शिक्षिकाओं का आक्रोश कम हुआ उपस्थित कर्मचारियों और शिक्षकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर प्रतिमा के सामने ही नुमाइश ग्राउंड में धरना शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत शर्मा ने कहा कि सरकार ने 2005 के उपरांत नियुक्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन न देकर घोर अन्याय कर रही है संगठन इसका विरोध करता है पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी होती है। यदि शिक्षक और कर्मचारियों तो पुरानी पेंशन नहीं मिलेगी तो वे कैसे अपना जीवन यापन करेंगे। सरकार निरंकुश हो गई है। विधायक और सांसद विधानसभा और संसद भवन में बैठकर अपना वेतन और भत्ते खुद बिल पास करके चाहे जब बढ़ा लेते हैं लेकिन उनको शिक्षक और कर्मचारियों के भविष्य की चिंता नहीं है। 2024 में शिक्षक एवं कर्मचारी उसी सरकार को चुनेंगे जो पुरानी पेंशन देगी और यदि सरकार नहीं झुकी तो विधानसभाओं और संसद भवन को घेरा जाएगा और सभी कर्मचारी तथा शिक्षक सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः शुरू कर दी गई है तो फिर उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं की जा रही है उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन देनी ही होगी अन्यथा की स्थिति में कलम का सिपाही सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। महेश चन्द्र राजपूत विकास खंड लोधा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों के मूल वेतन और महंगाई भत्ता का 10% प्रतिमाह काट लिया जाता है परंतु सरकार अपना धन समय पर जमा नहीं करती है और पैसा शेयर मार्केट में लगा दिया जाता है जिसका कुछ भी पता नहीं पैसा कहां जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा यदि शेयर मार्केट गिर गया तो शिक्षकों को पेंशन भी नहीं मिलेगी। अभी बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जिनमें सेवानिवृत्त कर्मियों को 400 से ₹500 पेंशन मिली है । इतने कम रुपए में सेवानिवृत्त कर्मचारी कैसे अपना जीवन यापन करेंगे। धनीपुर ब्लॉक के अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि नई पेंशन से शिक्षकों के साथ छलावा किया जा रहा है। यदि नई पेंशन इतनी अच्छी है तो सांसद और विधायक इसे क्यों नहीं ले लेते। हमें तो पुरानी पेंशन अच्छी है तो हमें पुरानी ही दे दें। खैर ब्लॉक के अध्यक्ष भवनेश चौहान ने एक कविता के माध्यम से पुरानी पेंशन और नई पेंशन की बारीकियों को बताया। शिक्षक नेता दयाल शर्मा ने सरकार को चेताया कि सरकार इतना अच्छा काम कर रही है परंतु कर्मचारियों और शिक्षकों के हाथ में सेवानिवृत्त होने पर कटोरा क्यों दे रही है ? शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता होता है और प्राचीन समय से ही शिक्षक को गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः के आधार पर गुरु को भगवान से भी बढ़कर माना है परंतु सरकार शिक्षक के हाथ में कटोरा देने का काम कर रही है। यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा । उन्होंने कहा किसी को नई और किसी को पुरानी क्यों दी जा रही है। सभी को ही पुरानी पेंशन दी जाए। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों को पुरानी पेंशन न देना शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। यदि 2023 में शिक्षकों को पेंशन नहीं दी गई तो यही शिक्षक रोड पर उतर कर सरकार का विरोध करेंगे और उसी को वोट करेंगे जो शिक्षकों को पुरानी पेंशन देगा। इस सरकार को 2024 में उतारने का काम शिक्षक करेंगे । धरना प्रदर्शन को गोंडा ब्लॉक के मंत्री शईद त्यागी, मंडलीय मंत्री राजेश शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल कुमार चौहान, अकराबाद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएस यादव, अकराबाद अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, गोंडा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, इगलास अध्यक्ष पीसी शर्मा, अतरौली अध्यक्ष रामदेव शर्मा ,नगर अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, लोधा ब्लॉक अध्यक्ष शशि देवी, जवा ब्लॉक मंत्री मोहम्मद जाहिद, ब्लॉक अध्यक्ष चरण सिंह राय बहादुर, चंदौस ब्लॉक मंत्री विजय कुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष होडिल सिंह, इगलास अध्यक्ष पीसी शर्मा, बिजौली ब्लॉक से विजय कुमार आर्य, अतरौली ब्लॉक अध्यक्ष रूम सिंह वर्मा, खैर ब्लॉक मंत्री हेमेंद्र पाल सिंह कश्यप, आदि ने धरना प्रदर्शन को संबोधित किया धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक/ शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे धरना प्रदर्शन का सफल संचालन जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ और जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने किया। धरना प्रदर्शन की समाप्ति पर जिला एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी नुमाइश ग्राउंड में ज्ञापन लेने को स्वयं उपस्थित हुए और संगठन से ज्ञापन लेकर के माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन लेते समय एसीएम प्रथम मोहम्मद अमान , खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय तृप्ति गुप्ता भी उपस्थित रहीं। वित्त एवं लेखाधिकारी की अनुपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय के माध्यम से प्रेषित किया गया।
01/18/2023 12:39 PM