Aligarh
रविवार को अधिकारी कर्मचारी सम्मानित मीडिया बंधु पूर्ण स्वेच्छा से करेंगे श्रमदान:
अलीगढ़14जनवरी (सूवि) श्रमदान ! यानी स्वार्थ रहित होकर जनहित में कार्य करना। श्रमदान में राष्ट्रहित के साथ ही सामाजिक भावनाओं का भी समावेश देखने को मिलता है। श्रमदान स्वयं में एक श्रेष्ठ मार्ग है। इससे मानसिक व शारीरिक विकास होने के साथ ही विश्व बंधुत्व की भावना भी जागृत होती है। आपस में एक दूसरे के प्रति सहानुभूति सच्ची संवेदनाऐं भी बलवती होती हैं।
उक्त विचार जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट में व्यक्त किए। वह द्वितीय शनिवार मकर संक्रांति को पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। डीएम ने निरीक्षण के उपरांत निर्णय लिया कि 15 जनवरी रविवार को प्रातः 10ः30 सभी जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं सम्मानित मीडिया बन्धु पूर्ण सुरक्षा से श्रमदान करेंगे। उन्होंने कहा कि दान से बड़ी न कोई तपस्या होती है और ना कोई पूजा।
जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं से आवाहन किया है कि वह बिना किसी दबाव, जोर जबरदस्ती के पूर्ण स्वेच्छा के साथ पुराने कलेक्ट्रेट एनआईसी भवन के पास रविवार प्रातःकाल 10ः30 बजे पहुंचकर श्रमदान करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक तौर पर निस्वार्थ भाव से किया गया श्रमदान अवश्य ही हमारे सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों में वृद्धि करेगा।
01/14/2023 09:08 PM