Aligarh
कौन बनेगा अलीगढ़ का स्वच्छ पति?: ए टू जेड ग्रुप ने रखी प्रतियोगिता।
अलीगढ़। A2Z द्वारा अलीगढ़ में पहली बार होने जा रही स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें आपको VSWACH ALIGARH ऐप डाउनलोड करना होगा VSWACH ALIGARH आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा जिसमें लॉगइन करके करने के बाद आप प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं और इसकी कोई रजिस्ट्रेशन फीस भी नहीं है VSWACH ALIGARH ऐप बिल्कुल फ्री है इतना ही नहीं VSWACH ALIGARH ऐप के माध्यम से आप घर बैठे अपने आसपास चल रही डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण हेतु गाड़ी की लोकेशन भी देख सकते हैं, वह शिकायत कर सकते हैं, प्रतियोगिता शनिवार से बुधवार तक रहेगी इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता का समय प्रतिदिन प्राप्त 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा जिसमें अलीगढ़ शहरवासियों से निवेदन प्रतिदिन 5 सवाल पूछा जाएगा, सही जवाब देने वाले विजेताओं को सिनेमा हॉल की टिकट दी जाएगी और पॉपकॉर्न व कोक भी फ्री दी जाएगी, तो देर किस बात की है अभी उठाएं अपना फोन और मौका पाएं अपने शहर का स्वच्छ पति बनने का...
समे सिंह परियोजना प्रबंधक ए टू जेड वेस्ट मैनेजमेंट अलीगढ़।
01/14/2023 06:47 AM