Aligarh
समस्त जिला न्यायालयों एवं बाह्य स्थित न्यायालयों में ई-कोर्ट फीस भुगतान होगा ऑनलाइन:
अलीगढ़ 13 जनवरी 2023 (सू0वि0) माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में समस्त जिला न्यायालयों एवं बाह्य स्थित न्यायालयों में ई-कोर्ट फीस भुगतान की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके माध्यम से समस्त अधिवक्तागण, वादकारी अथवा अन्य स्टेक होल्डर ई-पे पोर्टल के माध्यम से ई-कोर्ट फीस को खरीद सकते हैं।
उक्त के सम्बन्ध में पूर्व में भी नोडल आफीसर कम्प्यूटर अनुभाग जजी, अलीगढ द्वारा सभी अधिवक्तागण, वादकारीगण को सूचित किया जा चुका है। अतः उपरोक्त आदेशानुपालन में समस्त अधिवक्तागण, वादकारीगण उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है।
उक्त जानकारी दिनेश कुमार नागर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गयी है।
01/14/2023 06:25 AM