Aligarh
श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों के लिये तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम का आयोजन 16 फरवरी को:
अलीगढ़ 13 जनवरी 2023 (सू0वि0) मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल द्वारा अवगत कराया गया है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा 16 जनवरी को श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों के लिये तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को विभिन्न मशीनें, खिलौने एवं उपकरण उपलब्ध कराये जाते हैं, जिससे बच्चें इनके पीछे निहित वैज्ञानिक सिद्धान्तो से परिचित हो सकें। बच्चों द्वारा इन उपकरणों को तोड़ा जाता है फिर जोड़ा जाता है और बच्चों में नव प्रवर्तन की समझ विकसित करने के लिये उन्हें उपकरणों से नये प्रतिरूप बनाने के लिये प्रेरित किया जाता है।
सीडीओ ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 06 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद््देश्य सृजनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है।
01/14/2023 06:22 AM